डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो वाला यह स्मॉलकैप शेयर 24 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड डेट पर होगा ट्रेड, क्या आपके पास है यह स्टॉक?
डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल प्रकाश पाइप्स का शेयर 24 दिसंबर को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड होगा. कंपनी ने ₹1 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. हालांकि 2025 में स्टॉक करीब 50% टूटा है और डॉली खन्ना ने इसमें अपनी हिस्सेदारी घटाई भी है. आइये जानते हैं कि किसे डिविडेंड मिलेगा.
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉलकैप कंपनी Prakash Pipes के शेयर बुधवार, 24 दिसंबर 2025 को एक्स-डिविडेंड डेट पर ट्रेड होंगे. इसका मतलब यह है कि जो निवेशक मंगलवार के कारोबार के अंत तक इस शेयर को होल्ड करेंगे, वही अंतरिम डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. भले ही शेयर का हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा हो, लेकिन डिविडेंड और सोलर पावर निवेश जैसे कदम कंपनी की लॉन्ग टर्म रणनीति की झलक देते हैं.
कितना मिलेगा डिविडेंड
कंपनी ने 18 दिसंबर को नियामक फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड ने 10% अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है. यह फेस वैल्यू ₹10 वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹1 प्रति शेयर के भुगतान के बराबर है. रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर रखने वाले निवेशकों को यह कॉरपोरेट लाभ मिलेगा.
शेयर का हाल
मंगलवार को बीएसई पर प्रकाश पाइप्स के शेयर 0.86% की बढ़त के साथ 246.70 पर कारोबार करते दिखे जबकि पिछले सत्र में यह ₹244.60 पर बंद हुआ था. हालांकि, साल 2025 में इस स्टॉक का प्रदर्शन कमजोर रहा है. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, यह शेयर अब तक करीब 50% तक टूट चुका है, जिससे इसमें निवेश करने वालों को नुकसान झेलना पड़ा है.
कितनी है खन्ना की होल्डिंग
trendlyne के मुताबिक, डॉली खन्ना की सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, उनके पास कंपनी के 4,04,020 शेयर हैं, जो 1.70% हिस्सेदारी के बराबर है. हालांकि, यह भी सामने आया है कि उन्होंने हाल के महीनों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. जून तिमाही में उनके पास 7,56,109 शेयर (3.16%) थे, यानी सितंबर तिमाही में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी लगभग आधी कर दी है.
आगामी योजना
डिविडेंड के अलावा, 18 दिसंबर को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने कुछ अहम रणनीतिक फैसले भी लिए हैं. बोर्ड ने BECIS Solar 3 Private Limited में 26% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दी है, जिसके लिए कंपनी करीब ₹1.21 करोड़ का निवेश करेगी. यह निवेश कैप्टिव पावर अरेंजमेंट का हिस्सा है, जिसके तहत BECIS प्रकाश पाइप्स के लिए 3.6 मेगावॉट का सोलर पावर प्रोजेक्ट विकसित करेगी. इससे कंपनी को लंबे समय में ऊर्जा लागत घटाने और ऑपरेशन बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: NBFC सेक्टर के इस पेनी शेयर ने छुआ अपर सर्किट, 1 रुपये से भी कम है कीमत, लगभग डेट फ्री है कंपनी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
NSE का फरमान, थर्ड-पार्टी लोन नहीं बेच सकते शेयर ब्रोकर, रिसर्च एनालिस्ट रजिस्ट्रेशन भी नहीं देता छूट
NBFC सेक्टर के इस पेनी शेयर ने छुआ अपर सर्किट, 1 रुपये से भी कम है कीमत, लगभग डेट फ्री है कंपनी
Market Outlook Dec 24: कंसोलिडेशन फेज में रह सकता है निफ्टी, 26400 अगला टारगेट
