लखनऊ में मिलेगा पक्का मकान, 1,000 पीएम आवासों की लॉटरी तय; जानें कब और कैसे होगी आवंटन प्रक्रिया
लखनऊ विकास प्राधिकरण बसंतकुंज योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के 1,000 मकानों का आवंटन 24 से 26 जुलाई के बीच करेगा. इसके लिए पात्र आवेदकों के बीच लॉटरी निकाली जाएगी. मकानों की कीमत 4.79 लाख रुपये तय है. लंबे इंतजार के बाद योजना को आगे बढ़ाया गया है.

Lucknow PMAY Housing Scheme: लखनऊ के लोगों को अपने पक्के घर का सपना जल्द ही साकार होता दिख रहा है. दरअसल लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत बसंतकुंज योजना में बने 1,000 आवासों का आवंटन इसी महीने करने का निर्णय लिया है. इसके लिए 24, 25 और 26 जुलाई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की जाएगी. यह योजना खासकर उन लोगों के लिए राहत लेकर आई है जो वर्षों से एक पक्के और किफायती घर का इंतजार कर रहे थे.
कब और कहां होगी लॉटरी?
LDA के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि लॉटरी कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आईजीपी) के मर्करी हॉल में आयोजित होगा. सभी वर्गों के लिए अलग-अलग दिन तय किए गए हैं ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी बनी रहे.
लॉटरी का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
24 जुलाई: दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक, अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए.
25 जुलाई: अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए.
26 जुलाई: सामान्य वर्ग (General category) के लिए.
किन लोगों को मिलेगा लाभ?
इन मकानों के लिए कुल 9,238 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 7,784 आवेदक पात्र पाए गए हैं. केवल वही लोग इस योजना के लिए पात्र माने गए हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है और जिनके पास लखनऊ नगर क्षेत्र में कोई मकान नहीं है. सभी पात्र लोगों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.
क्या है योजना की खासियत?
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तीन साल पहले बसंतकुंज योजना के अंतर्गत चार मंजिला इमारतों में 1,000 मकान बनाए थे. प्रत्येक मकान 34 वर्ग मीटर क्षेत्रफल का है और इसकी कीमत 4.79 लाख रुपये निर्धारित की गई है. यह योजना खासकर निम्न और मध्यम इनकम वालों के लिए है, जो एक सस्ते और पक्के घर की तलाश में हैं.
देरी क्यों हुई?
इस योजना की शुरुआत करीब तीन साल पहले हुई थी, लेकिन आवंटन प्रक्रिया में देरी कई वजहों से हुई. पात्रता जांच, डूडा (Urban Development Agency) की ओर से जांच प्रक्रिया में समयऔर अकबरनगर बस्ती के पुनर्वास कार्य जैसे कारणों ने प्रक्रिया को प्रभावित किया. अब लॉटरी की तारीखें तय होने के साथ ही यह इंतजार समाप्त होने जा रहा है.
पारदर्शिता और समावेशिता का दावा
इसे लेकर एलडीए ने दावा किया है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. सभी पात्र आवेदकों को लॉटरी में शामिल किया जाएगा और वर्गवार दिन तय करके समावेशिता सुनिश्चित की गई है. यह कदम खासतौर पर उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो लंबे समय से अपने स्थायी आवास का इंतजार कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें- अहमदाबाद एयर इंडिया विमान में लगा था बेहद महंगा इंजन, जानें कितनी होती है कीमत, फिर क्यों हो गए दोनों एक साथ फेल
Latest Stories

DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लॉन्च, कमर्शियल प्रॉपर्टी सस्ती, नरेला में बनेगा एजुकेशन हब

आगरा में जल्द लॉन्च होगा टाउनशिप, आधी सिक्योरिटी राशि पर प्लॉट खरीद सकेंगे सांसद-विधायक, जानें आपके लिए क्या है नियम

दिल्ली-NCR में लग्जरी घरों की बिक्री में जबरदस्त उछाल, 6 महीने में 3 गुना बढ़ी: CBRE-ASSOCHAM रिपोर्ट
