KTM से Pulsar तक… कम बजट में रॉकेट जैसी स्पीड! सिर्फ 5 सेकंड में उड़ान भरने वाली ये 5 बाइक्स; चेक करें लिस्ट
अगर आपका बजट 3 लाख रुपये तक है और आप तेज़ बाइक चाहते हैं, तो KTM 390 Duke आपका बेस्ट विकल्प है. वहीं, Pulsar NS400Z सबसे किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी परफॉर्मेंस पैकेज देती है. बाकी तीन मॉडल्स भी शानदार स्पीड और फीचर्स के साथ अपनी-अपनी रेंज में बेहतरीन विकल्प हैं.
TOP Fastest Bikes: भारत में तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें अब सिर्फ महंगे बजट वालों के लिए नहीं रह गई हैं. ऑटोकार इंडिया की GPS-आधारित टेस्टिंग से पता चला है कि 3 लाख रुपये से कम में भी कई बाइक्स ऐसी हैं जो 0-100 किमी/घंटा की स्पीड बेहद तेजी से पकड़ सकती हैं. यहां पेश है टॉप 5 सबसे तेज मोटरसाइकिलों की लिस्ट, जिसमें नंबर 1 सबसे ऊपर रखा गया है और उसके बाद बाकी मॉडल्स दिए गए हैं. आइए विस्तार से जानते है.
1. KTM 390 Duke (0-100 किमी/घंटा: 5.21 सेकंड)
इस लिस्ट की सबसे तेज बाइक है KTM 390 Duke. यह सिर्फ 5.21 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसका 399cc इंजन 46hp पावर और 39Nm टॉर्क देता है, जो इसे अपने सेगमेंट की परफॉर्मेंस लीडर बनाता है. यह 60 किमी/घंटा तक सिर्फ 2.21 सेकंड में पहुंच जाती है. कीमत ₹2.97 लाख है और यह स्पीड लवर्स के लिए बेस्ट पैकेज साबित होती है.
2. Bajaj Pulsar NS400Z (0-100 किमी/घंटा: 6.26 सेकंड)
दूसरे नंबर पर है Bajaj Pulsar NS400Z, जिसने 6.26 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल की. साल 2025 अपडेट के बाद इसका 373cc इंजन 43hp पावर और 35Nm टॉर्क देने लगा है, जिससे प्रदर्शन काफी बेहतर हो गया. नए Apollo H1 टायर जानकारी से ग्रिप बढ़ी और टॉप स्पीड 150 से बढ़कर 157 किमी/घंटा हो गई. इसकी कीमत ₹1.93 लाख है, और यह इस लिस्ट की सबसे किफायती हाई-परफॉर्मेंस बाइक है.
3. Royal Enfield Guerrilla 450 (0-100 किमी/घंटा: 6.59 सेकंड)
तीसरे स्थान पर आती है Royal Enfield Guerrilla 450. इसने 6.59 सेकंड का टाइम दिया. यह Sherpa 450 प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें 452cc इंजन मिलता है जो 40hp और 40Nm टॉर्क देता है. टेस्टिंग गीली सड़क पर हुई थी, इसके बावजूद बाइक ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह CEAT Gripp XL जैसे ऑल-टरेन टायरों के साथ आती है, इसलिए रोड-focused टायर लगाने पर इसका टाइम और बेहतर हो सकता है. कीमत ₹2.56–2.72 लाख के बीच है.
4. Triumph Thruxton 400 (0-100 किमी/घंटा: 6.62 सेकंड)
चौथे नंबर पर है Triumph Thruxton 400, जिसने 6.62 सेकंड में 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ी. इसमें 398cc इंजन मिलता है जो 42hp और 37.5Nm टॉर्क देता है. Thruxton का वजन 183kg है, लेकिन फिर भी प्रदर्शन मजबूत है. Speed 400 की तुलना में यह कुछ मिलीसेकंड तेज निकली. कीमत ₹2.74 लाख है और यह रेट्रो लुक के साथ स्पोर्टी परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए बढ़िया विकल्प है.
5. TVS Apache RTR 310 (0-100 किमी/घंटा: 6.66 सेकंड)
पांचवें नंबर पर है TVS Apache RTR 310, जो 6.66 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक पहुंची। यह 312cc इंजन से 35.6hp पावर और 28.7Nm टॉर्क देती है। हल्का वजन इसे बेहतर एक्सलरेशन देता है। कीमत ₹2.21–2.87 लाख के बीच है। यह इस लिस्ट में सबसे छोटी इंजन क्षमता वाली बाइक है, लेकिन प्रदर्शन उम्मीद से कहीं ज्यादा दमदार है.
नोट: दिखाई गई तस्वीर वास्तविक वाहन से थोड़ी अलग हो सकती है.
यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम के छुटकू स्टॉक में लगी अपर सर्किट की झड़ी, कंपनी बांटेगी 5:11 बोनस शेयर, आज निवेश का आखिरी चांस