जहां चाहें वहीं घर… Honda ने उतारा चलता-फिरता स्मार्ट Base Station ट्रैवल कैंपर, देखें फीचर्स

Honda ने एक प्रोटोटाइप को तैयार किया. जिसे नाम दिया गया है “होंडा बेस स्टेशन”. यह आम बड़े कैंपर की तरह भारी नहीं है. इसे छोटी SUV और इलेक्ट्रिक कारें भी आसानी से खींच सकती हैं. इसका वजन 680 kg से कम है.

Honda Base Station Image Credit: Car Pro

Base Station Prototype: छुट्टियों में घूमने का सपना हर परिवार देखता है. लेकिन भारी भीड़, महंगे कैंप और लंबी तैयारी अक्सर इस सपने को मुश्किल बना देते हैं. अब होंडा ने इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की है. कंपनी ने एक नया ट्रैवल ट्रेलर प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसे नाम दिया गया है “होंडा बेस स्टेशन”. यह आम बड़े कैंपर की तरह भारी नहीं है. इसे छोटी SUV और इलेक्ट्रिक कारें भी आसानी से खींच सकती हैं. इसका वजन 680 kg से कम है. मतलब यह हल्का, स्मार्ट और परिवार के अनुकूल है.

Honda का कहना है कि यह ट्रेलर आम लोगों के लिए आउटडोर एडवेंचर को आसान बनाएगा. इसमें आधुनिक टेक्नोलॉजी, सोलर पावर और आरामदायक डिजाइन दिया गया है. इसे घर के सामान्य गैरेज में भी रखा जा सकता है. पहली नजर में यह छोटा लगता है, लेकिन अंदर से काफी बड़ा और खुला महसूस होता है.

होंडा का हल्का और स्मार्ट ट्रैवल ट्रेलर

Honda के अमेरिकी रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम ने लॉस एंजिल्स और ओहायो में मिलकर इस प्रोटोटाइप को तैयार किया. car Pro के मुताबिक कंपनी की Vice President जेन नकागावा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट नई सोच का नतीजा है. उनका कहना है कि बेस स्टेशन परिवारों के लिए कैंपिंग को आसान और मजेदार बनाएगा. जैसे पहले होंडा ने मोनो-कॉम्पैक्टो स्कूटर बनाया था, वैसे ही यह ट्रेलर भी अलग और नया है.

Base Station Prototype

इस ट्रेलर का डिजाइन बहुत खास है. बाहर से यह छोटा दिखता है, लेकिन अंदर बहुत जगह है. इसमें पांच बड़े साइड विंडो दिए गए हैं, जिससे अंदर भरपूर रोशनी आती है. इन खिड़कियों को जरूरत के हिसाब से हटाया जा सकता है. उनकी जगह पर एयर कंडीशनर या आउटडोर शॉवर लगाया जा सकता है. बाहर एक छोटा किचन भी मिलता है, जिसमें बहता पानी और इंडक्शन चूल्हा है.

करीब 07 फीट ऊंची जगह बन सकती है

अगर आप ऊपर का रूफ उठाते हैं, तो अंदर करीब 7 फीट ऊंची जगह बन जाती है. इससे खड़े होकर घूमना आसान हो जाता है. पीछे की तरफ एक बड़ा टेलगेट दिया गया है, जिसे ऊपर की ओर खोला जा सकता है. इससे सामान रखना और निकालना सरल होता है. सोने की व्यवस्था भी शानदार है. यह ट्रेलर चार लोगों के लिए आरामदायक है. इसमें एक बड़ा सोफा है, जो खोलने पर क्वीन साइज बेड बन जाता है. बच्चों के लिए अलग से बंक बेड भी लगाया जा सकता है. मतलब पूरा परिवार आराम से रात बिता सकता है.

टेक्नोलॉजी के मामले में भी यह आगे है. खिड़कियों के चारों ओर लाइट रिंग दी गई हैं. इन्हें मोबाइल या सिस्टम से कंट्रोल किया जा सकता है. आप रोशनी की चमक और रंग बदल सकते हैं. रात में यह पूरा कैंपसाइट रोशन कर देता है. बिजली के लिए इसमें लिथियम बैटरी, इन्वर्टर और सोलर पैनल लगे हैं. यानी आप बिना बाहरी बिजली के भी रह सकते हैं. जरूरत पड़ने पर कैंपसाइट की बिजली या होंडा जनरेटर भी जोड़ा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, होंडा इसे 20000 से 40000 डॉलर के बीच कीमत पर लाने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें: HDFC म्‍यूचुअल फंड की आंखों का तारा बने ये 5 स्‍टॉक्‍स, Whirlpool समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्‍सेदारी, दे रहे ग्रोथ का सिग्‍नल