HDFC म्यूचुअल फंड की आंखों का तारा बने ये 5 स्टॉक्स, Whirlpool समेत इन शेयरों में बढ़ाई हिस्सेदारी, दे रहे ग्रोथ का सिग्नल
HDFC म्यूचुअल फंड ने Q3 FY26 में Whirlpool समेत कुछ दूसरे शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो इन कंपनियों के फंडामेंटल्स और ग्रोथ पर भरोसे का संकेत दे रहे हैं. फंड हाउस ने सबसे ज्यादा दांव Akzo Nobel में लगाया. एचडीएफसी के इन शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाने से दूसरे निवेशकों का ध्यान इस ओर गया है.
HDFC Mutual Fund Increased Stake: जब भी किसी कंपनी में संस्थागत निवेशक हिस्सेदारी बढ़ाते हैं तो इसे पॉजिटिव संकेत माना जाता है. क्योंकि जानकार इसे कंपनियों के फंडामेंटल्स और भविष्य की ग्रोथ पर भरोसे के तौर पर देखते हैं. ऐसे में HDFC म्यूचुअल फंड से जैसे बड़े निवेशक की किसी भी शेयर में दिलचस्पी दिखाना दूसरे निवेशकों का ध्यान खींचता है. आज हम आपको 5 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जो HDFC का चहेता बना हुआ है. Q3 FY26 में HDFC ग्रुप के फंड्स ने कुछ चुनिंदा कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Whirlpool of India Limited
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयर मंगलवार को ₹794 पर ट्रेड करते नजर आए. कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹10,049 करोड़ है. दिसंबर 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 39.76 फीसदी रही, जबकि DII की हिस्सेदारी 35.55 फीसदी थी.
फंड हाउस ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
HDFC ग्रुप ने इसमें अपनी हिस्सेदारी सितंबर 2025 के 1.1 फीसदी से बढ़ाकर दिसंबर 2025 में 3.1 फीसदी कर दी. यानी इसमें 2 फीसदी की बढ़ोतरी की. इस निवेश की वैल्यू करीब ₹312.3 करोड़ रही, जिसमें 39.33 लाख शेयर शामिल हैं.
Mphasis Limited
Mphasis के शेयर की वर्तमान कीमत 2852 रुपये है. इसका मार्केट कैप ₹54,980 करोड़ है. दिसंबर 2025 में कंपनी में DII की हिस्सेदारी 45.26 फीसदी रही.
फंड हाउस ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
HDFC ग्रुप ने एमफैसिस में अपनी हिस्सेदारी 4.8 फीसदी से बढ़ाकर 6.6 फीसदी कर दी. 1.8 फीसदी की इस बढ़ोतरी के साथ निवेश का कुल मूल्य ₹3,618.8 करोड़ रहा और इसमें 1.25 करोड़ शेयर शामिल हैं.
Timken India Limited
Timken India के शेयर मंगलवार को 2968 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. जबकि इसका मार्केट कैप ₹22,465 करोड़ है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 51.05 फीसदी है.
फंड हाउस ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
HDFC ग्रुप ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 7.8 फीसदी से बढ़ाकर 8.9 फीसदी कर दी. 1.1 फीसदी की इस बढ़ोतरी के साथ निवेश की वैल्यू करीब ₹1,983.1 करोड़ रही और इसमें 66.66 लाख शेयर शामिल हैं.
Alkem Laboratories Limited
₹68,6526 करोड़ के मार्केट कैप वाली एल्केम लैब्स के शेयर ₹5,718 पर ट्रेड कर रहे हैं. दिसंबर 2025 में प्रमोटर्स की इसमें हिस्सेदारी 51.20 फीसदी रही.
फंड हाउस ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
HDFC ग्रुप ने एल्केम में अपनी हिस्सेदारी 4.2 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी. 0.80 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इस निवेश की वैल्यू ₹3,468.4 करोड़ रही, जिसमें 60.23 लाख शेयर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: ₹10 से सस्ते इस पेनी स्टॉक में धड़ाधड़ लग रहा अपर सर्किट, 1 हफ्ते में 16% चढ़ा, फंड जुटाने की तैयारी में जुटी कंपनी
Akzo Nobel India Limited
Akzo Nobel India के शेयर की वर्तमान कीमत 3040 रुपये है, जबकि इसकी मार्केट कैप ₹13,921 करोड़ है. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.20 फीसदी रही.
फंड हाउस ने कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?
HDFC ग्रुप ने इसमें अपनी हिस्सेदारी 2.7 फीसदी से बढ़ाकर 6.2 फीसदी कर दी. 3.5 फीसदी की यह बढ़ोतरी सबसे बड़ी रही. इस निवेश की वैल्यू करीब ₹864.3 करोड़ रही और इसमें 28.26 लाख शेयर शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
CFO के इस्तीफे के बाद आज फिर लुढ़के Ola के शेयर, 6 फीसदी तक टूटे, लगातार 10 सेशन से गिर रहे हैं स्टॉक्स
Hindustan Zinc को ब्रोकरेज ने बताया महंगा, दिया REDUCE रेटिंग, एक तिमाही में 32% चढ़ चुके शेयर
FMCG से लेकर एग्री कंपनियों तक… गांवों में खपत लौटने से इन 4 कंपनियों की मौज, रेवेन्यू में 22% तक की बढ़ोतरी
