Honda ने लॉन्च की Rebel 500, शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस; कीमत 5.12 लाख से शुरू

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई और शानदार बाइक रेबेल 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है. रेबेल 500 का डिजाइन पुराने और नए स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन है. यह बाइक दिखने में बहुत आकर्षक है. इसका फ्यूल टैंक और मोटे हैंडलबार इसे खास बनाते हैं.

Honda ने लॉन्च की Rebel 500 Image Credit:

All-New Rebel 500: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी नई और शानदार बाइक रेबेल 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह एक प्रीमियम क्रूजर बाइक है. इसका स्टाइल और परफॉर्मेंस भी काफी शानदार है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह केवल गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु के चुनिंदा होंडा शोरूम में उपलब्ध होगी. वहीं डिलीवरी जून 2025 से शुरू होगी.

रेबेल 500 का शानदार लुक और डिजाइन

रेबेल 500 का डिजाइन पुराने और नए स्टाइल का शानदार कॉम्बिनेशन है. यह बाइक दिखने में बहुत आकर्षक है. इसका फ्यूल टैंक और मोटे हैंडलबार इसे खास बनाते हैं. बाइक का रंग मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक है. इसमें गोल हेडलाइट और सभी लाइट्स LED हैं.  यह इसे मॉडर्न टच देते हैं. इसकी सीट की ऊंचाई केवल 690 मिमी है. इससे इसे चलाना आसान है.

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

रेबेल 500 में 471cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन है. यह 34 किलोवाट की पावर और 43.3 न्यूटन-मीटर का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह शहर और हाईवे दोनों में स्मूथ राइड देता है. इसका एग्जॉस्ट साउंड भी शानदार है. इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में शोवा शॉक एब्जॉर्बर हैं. यह राइड को आरामदायक बनाते हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 296 मिमी और रियर में 240 मिमी डिस्क ब्रेक हैं. इसके साथ ही डुअल-चैनल ABS सेफ्टी देता है. इसमें डनलप टायर्स हैं. यह बेहतर ग्रिप देते हैं. बाइक में इनवर्टेड LCD डिस्प्ले भी है.

इतनी है कीमत

रेबेल 500 को आप होंडा के शोरूम या ऑनलाइन वेबसाइट www.HondaBigWing.in पर बुक कर सकते हैं. यह बाइक उन लोगों के लिए खास है. जो स्टाइल और पावर का मजा लेना चाहते हैं. होंडा की यह बाइक भारतीय राइडर्स के लिए एक नया अनुभव लेकर आई है. इसकी कीमत 5.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

यह भी पढ़ें: इन 3 डिफेंस स्‍टॉक्‍स ने 5 साल में दिया 5000% तक रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, ROCE है दमदार