शॉक एब्जॉर्बर डस्ट कवर: छोटा सा पार्ट बढ़ाता है आपकी कार की कई गुना उम्र, सुरक्षित रहता है सस्पेंशन
Shock Absorber Dust Cover: दिखने में मामूली, लेकिन काम में बेहद अहम यह कवर आपकी कार के सस्पेंशन सिस्टम की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभाता है. शॉक एब्जॉर्बर डस्ट कवर लगवाना कार की लंबी उम्र के लिए बेहद जरूरी है.
Shock Absorber Dust Cover: कार सर्विसिंग की बात आती है तो ज्यादातर लोग इंजन ऑयल, ब्रेक पैड या टायर पर ध्यान देते हैं. लेकिन एक छोटा–सा पार्ट ऐसा भी है जिसे अक्सर नजरअंदाज़ कर दिया जाता है, वो है शॉक एब्जॉर्बर डस्ट कवर. दिखने में मामूली, लेकिन काम में बेहद अहम यह कवर आपकी कार के सस्पेंशन सिस्टम की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभाता है.
क्या करता है डस्ट कवर?
सड़क पर चलते वक्त कार का सस्पेंशन लगातार धूल, मिट्टी, कीचड़ और छोटे कणों के संपर्क में आता है. ये कण अगर शॉकर की रॉड तक पहुंच जाएं तो सील के भीतर घुसकर ऑयल लीक, जंग और शॉकर फेलियर जैसी बड़ी समस्याएं पैदा कर सकते हैं.
डस्ट कवर का काम इन बाहरी कणों से शॉकर की सुरक्षा करना है. रबर या पॉलीमर से बना यह कवर रॉड को ढककर रखता है और गंदगी को अंदर जाने से रोकता है.
डस्ट कवर खराब हो जाए तो क्या होता है?
अधिकांश कार मालिक इसके टूटने या फटने को गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन इसे नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है.
- शॉकर रॉड पर धूल जमने लगती है.
- सील के बीच घर्षण बढ़ता है.
- शॉकर के अंदर ऑयल लीक शुरू हो जाता है.
- सस्पेंशन की स्मूथनेस खत्म होती है.
- लोहे के हिस्सों में जंग बनने लगती है.
- शॉकर समय से पहले खराब हो सकता है.
- यानी एक छोटा-सा रबर कवर, ना लगे तो पूरा शॉकर बदलने की नौबत आ सकती है.
स्मूथ और सुरक्षित ड्राइव का जरूरी साथी
मार्केट में डस्ट कवर की कीमत ज्यादा नहीं होती, लेकिन यह आपकी कार को कई बड़े रिपेयर खर्चों से बचा सकता है. खासतौर पर भारतीय सड़कों पर, जहां धूल और कीचड़ बहुत आम है, डस्ट कवर की भूमिका और भी अहम हो जाती है.
शॉक एब्जॉर्बर डस्ट कवर लगवाना कार की लंबी उम्र के लिए बेहद जरूरी है. यह न सिर्फ शॉकर को सुरक्षित रखता है बल्कि कार के सस्पेंशन को हमेशा स्मूथ बनाए रखता है. अगली बार वर्कशॉप जाएं तो शॉक एब्जॉर्बर डस्ट कवर जरूर चेक करवाएं. छोटी चीज है, लेकिन आपकी कार का सस्पेंशन इससे कई गुना बेहतर और लंबा चलता है.