स्पोर्ट बाइक फैंस के लिए शानदार मौका, Kawasaki की नवंबर सेल शुरू; इन 3 बाइक पर मिल रही है ₹55 हजार तक की छूट
Kawasaki ने नवंबर में Ninja 1100SX, Ninja 300 और Versys X 300 पर आकर्षक वाउचर बेनिफिट का ऐलान किया है. Ninja 1100SX पर सबसे ज्यादा 55000 रुपये का लाभ मिल रहा है, जबकि Ninja 300 पर 5000 रुपये और Versys X 300 पर 25000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है. सभी मॉडल ट्विन सिलिंडर परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के साथ आते है. कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत में बदलाव किए बिना ग्राहकों की खरीद लागत कम की है.
Kawasaki discount: Kawasaki ने नवंबर में अपनी कई बाइको पर भारी डिस्काउंट ऑफर का ऐलान किया है. कंपनी ने Ninja 1100SX से लेकर Ninja 300 और Versys X 300 तक पर लाभ देने की घोषणा की है. ये ऑफर खास तौर पर उन ग्राहको के लिए फायदेमंद है जो प्रीमियम स्पोर्ट और एडवेंचर सेगमेंट में बाइक लेने की सोच रहे है. कंपनी ने इस बार वाउचर बेस्ड बेनिफिट रखे है, जिससे एक्स शोरूम कीमत में कोई बदलाव नहीं आएगा. इसके बावजूद खरीदारी की कुल लागत कम हो जाती है. नवंबर का यह ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है और इसमें बेहतरीन ट्विन सिलिंडर ऑप्शंस शामिल है.
Ninja 1100SX पर सबसे ज्यादा फायदा
Kawasaki ने Ninja 1100SX पर नवंबर में सबसे ज्यादा 55000 रुपये का फायदा दिया है. यह बाइक 1099 cc इनलाइन फोर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है. ग्लोबल स्पेक के अनुसार यह मॉडल 135 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स और बाय डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर मिलता है. साथ ही इसमें ट्रेक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल राइड मोड भी दिए गए है.
Ninja 300 पर 5000 रुपये का लाभ
नवंबर में Kawasaki Ninja 300 पर कुल 5000 रुपये के बेनिफिट ऑफर किए गए है. यह बाइक 296 cc पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन पर चलती है. यह इंजन 38.9 bhp पावर और 26.1 Nm टॉर्क पैदा करता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स, असिस्ट और स्लिपर क्लच, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और डुअल चैनल ABS मिलता है.
Versys X 300 MY25 पर 25000 रुपये का डिस्काउंट
Kawasaki की MY25 Versys X 300 पर इस महीने 25000 रुपये का फायदा दिया गया है. यह बाइक भी कंपनी के 296 cc पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है. इंजन 38.8 bhp पावर और लगभग 26 Nm टॉर्क देता है. यह एडवेंचर बाइक हाई टेन्साइल स्टील फ्रेम पर बनी है और इसमें लोंग ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है.
लंबे टूर के लिए बेहतर एडवेंचर सेटअप
Versys X 300 को खास तौर पर टूरिंग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें 19 इंच का फ्रंट व्हील, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और आरामदायक सीटिंग सेटअप मिलता है. यह बाइक खराब रास्तो पर भी बेहतर कंट्रोल और स्मूथ राइड देती है. ट्विन सिलिंडर इंजन लोंग ड्राइव में भी स्थिर परफॉर्मेंस देता है.
कंपनी ने एक्स शोरूम कीमत में बदलाव नहीं किया
Kawasaki के सभी डिस्काउंट वाउचर बेस्ड है. यानी कंपनी ने किसी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. वाउचर के रूप में मिलने वाला फायदा सीधे बाइक की कुल खरीद लागत कम करता है. इससे ग्राहक को बिना कीमत बदले अधिक वैल्यू मिलती है.
ये भी पढ़ें- 90% ड्राइवर कर रहे हैं ये गलती! इस एक लाइट का गलत इस्तेमाल बन रहा हादसों की वजह, क्या आप भी हैं शामिल?
प्रीमियम बाइक लेने वालो के लिए अच्छा मौका
कंपनी के ये फायदे उन खरीदारो के लिए शानदार है जो नवंबर में ट्विन सिलिंडर प्रीमियम बाइक खरीदना चाहते है. स्पोर्ट बाइक से लेकर एडवेंचर मॉडल तक, कुल तीन बाइको पर मिल रहा यह ऑफर ग्राहको को बेहतर ऑप्शन देता है. सीमित समय के लिए उपलब्ध ये डिस्काउंट इस महीने खरीदारी को और आकर्षक बना रहे है.