HomeAutoLamborghini Temerario Launch India Price Specs Speed
लेम्बोर्गिनी ने लॉन्च की 6 करोड़ की कार, 2.7 सेकेंड में पकड़ती है 100 किलोमीटर की रफ्तार
लेम्बोर्गिनी ने भारतीय ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Lamborghini Temerario लॉन्च कर दी है. इसमें कई खासियतें देखने को मिलती हैं. कलर और लुक के मामले में यह गाड़ी बेहद दमदार है. तो चलिए आपको बताते हैं कि नई लेम्बोर्गिनी में क्या खास है और इसे खरीदने के लिए आपको कितना खर्च करना होगा.
Lamborghini Temerario का डिजाइन पूरी तरह ब्रांड के सिग्नेचर स्टाइल को फॉलो करता है, जिसमें वी-आकार की बॉडी, आक्रामक लुक वाली डिजाइन और एयरोडायनामिक शेप शामिल हैं. कार के आगे के हिस्से में चपटा और नुकीला डिजाइन है, जिसमें हेक्सागोनल DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स लगी हैं. वहीं पीछे की ओर बीच में एक्सॉस्ट पाइप और हेक्सागोनल आकार की LED टेललाइट्स दिखाई देती हैं.
1 / 5
इंजन
पावरट्रेन की बात करें तो टेमेरारियो में 4.0 लीटर ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन (789 bhp) के साथ 3 इलेक्ट्रिक मोटर्स (148 bhp) लगी हैं, जो मिलकर कुल 920 bhp की जबरदस्त पावर देती हैं. यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसमें 3.8 kWh की बैटरी लगी है, जिसे सिर्फ 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है.
2 / 5
2.7 सेकंड में 0-100 km/h स्पीड
परफॉर्मेंस के मामले में यह कार बेहद तेज है. यह 0-100 km/h की स्पीड सिर्फ 2.7 सेकंड में पकड़ लेती है, और इसकी अधिकतम रफ्तार 340 km/h तक जाती है. खास बात यह है कि इसका इंजन 10,000 RPM तक घूम सकता है, जो इसे दुनिया का सबसे तेज V8 इंजन बनाता है.
3 / 5
5 ड्राइविंग मोड
यह कार जितनी तेज और पावरफुल है, उतनी ही आधुनिक टेक्नोलॉजी से भी लैस है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, वहीं पैसेंजर के लिए 9.1 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें 5 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें Citta, Strada, Sport, Corsa और Corsa Plus शामिल है.
4 / 5
कीमत
लेम्बोर्गिनी ने टेमेरारियो को बेहद स्पोर्टी और आकर्षक लुक दिया है. अगर आप स्पोर्ट्स कार पसंद करते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प है. इस कार की कीमत 6 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.