दिसंबर में लॉन्च होगी मारुति e Vitara, शानदार फीचर्स से है लैस; Tata और Hyundai के इन कारों से होगी टक्कर

मारुति सुजुकी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी दो बैटरी वेरिएंट – 49kWh और 61kWh में आएगी, जिसकी रेंज 500 किलोमीटर से अधिक होगी. इसे गुजरात के हंसलपुर प्लांट में बनाया जा रहा है और नेक्सा नेटवर्क के जरिये बेचा जाएगा. e Vitara का मुकाबला Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric और MG ZS EV से होगा.

मारुति सुजुकी e Vitara को 2 दिसंबर 2025 को लॉन्च करेगी. Image Credit: Maruti

Maruti Suzuki e Vitara: मारुति सुजुकी इंडिया अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल e Vitara को 2 दिसंबर को देश में लॉन्च करने जा रही है. इस लॉन्च के साथ ही कंपनी की पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एंट्री होगी. e Vitara का प्रोडक्शन गुजरात के हंसलपुर प्लांट में किया जा रहा है और इसे पहले से ही अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक्सपोर्ट किया जा रहा है. कंपनी इसे नेक्सा डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचेगी. भारत में e Vitara का मुकाबला Tata Curvv EV, Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, VinFast VF6 और Mahindra BE 6 जैसी मिड-साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी से होगा.

दो बैटरी वेरिएंट में आएगी e Vitara

मारुति सुजुकी e Vitara को Suzuki के नए Heartect e प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. यह एसयूवी दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी – 49 किलोवाट घंटा और 61 किलोवाट घंटा. बड़ी बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से अधिक की ड्राइविंग रेंज देगी.

डिजाइन में मिलेगा फ्यूचरिस्टिक लुक

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिजाइन नेक्सा की Crafted Futurism फिलॉसफी पर आधारित है. इसमें 18 इंच के एलॉय व्हील, मैट्रिक्स एलईडी डीआरएल, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प और स्कल्प्टेड फ्रंट डिजाइन दिया गया है. केबिन में डुअल स्क्रीन सेटअप, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा.

लग्जरी फीचर्स के साथ आरामदायक इंटीरियर

e Vitara में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ट्विन डेक फ्लोटिंग कंसोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने ड्राइविंग एक्सपीरियंस को प्रीमियम बनाने पर खास ध्यान दिया है.

दमदार मोटर और बेहतर परफॉर्मेंस

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है जो 128 किलोवाट पावर और 192.5 न्यूटन मीटर टॉर्क पैदा करती है. इसमें ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्नो जैसे ड्राइव मोड मिलेंगे. साथ ही रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से वन पेडल ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Sunroof वाली कार का शौक पड़ न जाए महंगा, खरीदने से पहले जान लें ये 4 बड़े नुकसान

सेफ्टी में मिलेगा एडवांस टेक्नोलॉजी का साथ

मारुति सुजुकी e Vitara में सात एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) और मजबूत बैटरी प्रोटेक्शन फ्रेम भी शामिल है.

चार्जिंग नेटवर्क और सर्विस सपोर्ट

मारुति सुजुकी e Vitara के लिए कंपनी एक डेडिकेटेड EV इकोसिस्टम तैयार कर रही है. इसमें होम चार्जिंग सॉल्यूशन, नेक्सा डीलरशिप पर डीसी फास्ट चार्जिंग पॉइंट और 1,000 शहरों में 1,500 से ज्यादा EV सर्विस आउटलेट शामिल हैं. इसके अलावा e for me ऐप के जरिए यूजर चार्जर लोकेशन और पेमेंट जैसी सुविधाएं पा सकेंगे.