Grand Vitara रिकॉल के बीच Maruti Suzuki की अक्टूबर में रिकॉर्ड सेल, कुल बिक्री 7% बढ़ी; देखें पूरी लिस्ट
मारुति सुजुकी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि स्पीडोमीटर असेंबली में खराबी के कारण कुछ गाड़ियों में फ्यूल की सही जानकारी नहीं मिल रही. यह सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है. कंपनी ने बताया कि प्रभावित ग्राहकों को अधिकृत डीलर वर्कशॉप से संपर्क किया जाएगा और गाड़ी की जांच के बाद खराब पार्ट को मुफ्त में बदला जाएगा.
Maruti Suzuki set to recall Grand Vitara: भारत की बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को 39506 ग्रैंड विटारा गाड़ियों को वापस बुलाने की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि इन गाड़ियों के फ्यूल लेवल इंडिकेटर और फ्यूल वार्निंग लाइट में दिक्कत पाई गई है. इसकी वजह से यह सही तरीके से पेट्रोल की मात्रा नहीं दिखाती. यह समस्या उन वाहनों में देखी गई है जो 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाए गए थे.
मारुति सुजुकी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि स्पीडोमीटर असेंबली में खराबी के कारण कुछ गाड़ियों में फ्यूल की सही जानकारी नहीं मिल रही. यह सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है. कंपनी ने बताया कि प्रभावित ग्राहकों को अधिकृत डीलर वर्कशॉप से संपर्क किया जाएगा और गाड़ी की जांच के बाद खराब पार्ट को मुफ्त में बदला जाएगा.
अक्टूबर महीने की बिक्री रिपोर्ट भी की जारी
रिकॉल की घोषणा के साथ ही कंपनी ने अक्टूबर महीने की बिक्री रिपोर्ट भी जारी की. इसमें मारुति सुजुकी ने कुल 220894 यूनिट की बिक्री की है. यह पिछले साल की इसी अवधि के 206434 यूनिट के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी की घरेलू बिक्री भी अब तक के हाई पर पहुंच गई और यह बढ़कर 180675 यूनिट हो गई.
पिछले साल यह आंकड़ा 163130 यूनिट था. पैसेंजर वाहनों की बिक्री 10.48 प्रतिशत बढ़कर 176318 यूनिट पर पहुंच गई. इसके अलावा मारुति ने अपनी पार्टनर कंपनी Toyota Kirloskar को 8915 यूनिट सप्लाई कीं और निर्यात भी मजबूत रहा. इसमें कंपनी ने 31304 गाड़ियां विदेश भेजीं.
कौन-कौन से मॉडल बिके?
| मिनी कारें (Alto और S-Presso) इनकी बिक्री घटी है. इस साल अक्टूबर में 9,067 यूनिट बिकीं, जबकि पिछले साल 10,687 यूनिट बिकी थीं. |
| कंपैक्ट कारें (Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, WagonR) इस सेगमेंट की बिक्री अच्छी रही. इस साल 76143 यूनिट बिके, जबकि पिछले साल 65,948 यूनिट बिके थे. |
| Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara, Jimny, Invicto, XL6 आदि) UV सेगमेंट भी मजबूत रहा. इस साल अक्टूबर में 77,571 यूनिट बेची गईं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 70,644 यूनिट था. |
| Eeco Van Eeco की बिक्री भी बढ़ी है. इस साल 13,537 यूनिट बिकीं, जबकि पिछले साल 11653 यूनिट बिकी थीं. |
एक तरफ जहां ग्रैंड विटारा रिकॉल कंपनी के लिए चुनौती बनी है, वहीं अक्टूबर में बिक्री के मजबूत आंकड़े मारुति सुजुकी के लिए राहत देने वाले साबित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सोयाबीन तेल का हुआ रिकॉर्ड इंपोर्ट; कीमत बढ़ने से लागत में आई 22 फीसदी की बढ़ोतरी