मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी नई डीजायर (Dzire) सेडान कार की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. मारुति सुजुकी कार की चाहत रखने वाले ग्राहक इस कार को 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट दे कर बुक कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 7 लाख रुपये हो सकती है, हालांकि कंपनी की तरफ से फिलहाल कोई आधारिक जानकारी नहीं मिली है. यह कार हॉन्डा अमेज और हुंडई ऑरा को टक्कर दे सकती है.
1 / 5
नई Dzire की लॉन्च डेट
मारुति सुजुकी की चौथी जनरेशन की Dzire भारत में 11 नवंबर, 2024 को लॉन्च होगी. इस बार इसके डिजाइन में कई अपडेट किए गए हैं. हालांकि कार का साइज ओवरऑल वही रहेगा, लेकिन इसके फ्रंट और रियर हिस्से को नए सिरे से डिजाइन किया गया है, जिससे इसका लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न हो गया है. इसके अलावा, इंटीरियर में भी बदलाव हैं. खास बात यह है कि इस सेगमेंट में पहली बार इस कार में सनरूफ भी मिलेगा.
2 / 5
इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
नई Dzire के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें वही पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसे मैन्युअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकेगा. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस अपडेटेड मॉडल में CNG का ऑप्शन भी दिया जाएगा या नहीं.
3 / 5
कहां से बुक करें?
2024 Maruti Dzire, कंपनी के Arena शोरूम्स के जरिए बेची जाएगी. ग्राहक इसे किसी भी नजदीकी Arena शोरूम से बुक कर सकते हैं, या फिर मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इसकी बुकिंग कर सकते हैं.
4 / 5
ब्रांड Dzire मारुति सुजुकी ने पहली बार Dzire को 2008 में लॉन्च किया था. तब से लेकर अब तक, इस कार के कई नए वर्जन बाजार में आए हैं. अब इस नए लुक और मॉर्डन फीचर्स के साथ, मारुति को उम्मीद है कि यह कार अपनी इस लोकप्रियता को बनाए रखेगी और लोगों के बीच उतनी ही पसंद की जाएगी.