ऑटो सेक्टर में धमाका! MG Hector Facelift से नई Duster तक… जनवरी 2026 में लॉन्च होंगी 3 दमदार SUVs

जनवरी 2026 तक भारत में तीन बड़ी SUVs लॉन्च होंगी. MG Hector Facelift नया लुक और आधुनिक फीचर्स के साथ आएगी. Mahindra XUV 7XO एक दमदार और अपडेटेड SUV होगी, जबकि Renault Duster की वापसी SUV बाजार को फिर से रोमांचित करेगी.

अगले 4 से 5 हफ्तो में भारत में 7 नई SUV लॉन्च होने जा रही हैं. Image Credit:

3 Exciting cars launching in India: भारत का पैसेंजर व्हीकल मार्केट लगातार नई और बड़ी कार लॉन्चिंग का गवाह बन रहा है. हाल के दिनों में Tata Sierra, नई Kia Seltos और Mahindra XEV 9S जैसी गाड़ियां लॉन्च हो चुकी हैं. इसी रफ्तार को आगे बढ़ाते हुए अगले कुछ हफ्तों में तीन और बेहद चर्चित SUVs भारत में लॉन्च होने जा रही हैं. इसमें MG Hector Facelift, Mahindra XUV 7XO और नई Renault Duster शामिल है. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

MG Hector Facelift

MG Hector कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पेट्रोल और डीजल SUV में से एक है. अब कंपनी इसे एक नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है. 15 दिसंबर को इसका facelift मॉडल भारत में पेश होगा. कंपनी ने इसका टीजर जारी कर दिया है, जिससे पता चलता है कि SUV में कई बदलाव किए गए हैं. इसमें बड़ा और नया रेडिएटर ग्रिल मिलेगा. इसके फ्रंट और रियर बंपर भी बदले गए हैं, साथ ही नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिख सकते हैं. कैबिन में भी अपडेट मिलेंगे. इसमें MG Windsor की तरह बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है. इसके अलावा अंदर की सामग्री, फीचर्स और टेक्नोलॉजी में भी सुधार होने की उम्मीद है.

Mahindra XUV 7XO

भारत की घरेलू कंपनी महिंद्रा अगले साल की शुरुआत में अपनी नई SUV-XUV 7XO-लॉन्च करने जा रही है. यह SUV असल में XUV700 का नया और अपडेटेड वर्जन होगी. इसका लॉन्च 5 जनवरी को होगा और प्री-बुकिंग 15 दिसंबर 2025 से शुरू की जाएगी. डिजाइन के मामले में इसमें Mahindra XEV 9S जैसी कई झलक दिखाई देगी. एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में काफी बदलाव किए गए हैं. हालांकि इंजन ऑप्शन वही रहेंगे जो XUV700 में मिलते हैं. इसका मतलब है कि SUV की परफॉर्मेंस पहले की तरह दमदार होगी. Mahindra इसे एक प्रीमियम और हाई-टेक SUV के तौर पर बाजार में पेश करेगी.

नई Renault Duster (नेक्स्ट-जेन)

Renault Duster एक ऐसा नाम है जिसे भारत में SUV सेगमेंट की शुरुआत करने वालों में गिना जाता है. अब यह SUV एक बिल्कुल नए रूप में वापसी कर रही है. नई जनरेशन Duster को 26 जनवरी 2026 में लॉन्च किया जाएगा. यह नई Duster कंपनी के CNF-B प्लेटफॉर्म पर बनी है. यह पहले से ज्यादा बड़ी, चौड़ी और मजबूत दिखाई देती है. इसके इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव किया गया है.

अब इसमें बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन मिलेगा, बेहतर स्पेस और ज्यादा बूट स्पेस दिया गया है. सुरक्षा के मामले में भी SUV काफी एडवांस होगी. इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा और कई मॉडर्न फीचर्स मिलेंगे. भारत में नई Duster को 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ लाया जाएगा, जो करीब 128 bhp की पावर देगा.

इसे भी पढ़ें- इस डिफेंस कंपनी का बड़ा कदम, आशीष कचोलिया ने खरीदे लाखों शेयर, देश-विदेश में फैला बिजनेस