एलन मस्क की कुर्सी पर खतरा! टेस्ला बोर्ड ने शुरू की नए CEO की तलाश

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अपने नए सीईओ की तलाश शुरू कर दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने कई एग्जिक्यूटिव सर्च फर्मों से संपर्क किया है, ताकि कंपनी के मौजूदा CEO एलन मस्क का संभावित उत्तराधिकारी खोजा जा सके.

टेस्ला बोर्ड ने शुरू की नए CEO की तलाश Image Credit: @Tv9

Tesla New CEO: दुनिया की सबसे चर्चित कंपनियों में से एक, टेस्ला के भीतर बड़े बदलाव की आहट सुनाई दे रही है. दरअसल, इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अपने नए सीईओ की खोज शुरू कर दी है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब एक महीने पहले टेस्ला के बोर्ड सदस्यों ने कई एग्जिक्यूटिव सर्च फर्मों से संपर्क किया है, ताकि कंपनी के मौजूदा CEO एलन मस्क का संभावित उत्तराधिकारी खोजा जा सके.

रिपोर्ट में यह भी चर्चा की गई है कि बोर्ड की यह पहल मस्क की ट्रम्प प्रशासन में बढ़ती भागीदारी के चलते शुरू हुई है. मस्क वाशिंगटन में ज्यादा समय बिता रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने मस्क को महीनों बाद मार्च में एक ऑल-हैंड्स मीटिंग में देखा था.

बिजनेस एम्पायर पर देंगे ध्यान

वहीं, मस्क ने अपनी भागीदारी को लेकर पिछले हफ्ते एक बयान भी दिया था. उन्होंने कहा कि ट्रम्प प्रशासन के कामों में लगने वाला समय काफी हद तक घटाएंगे और अपने बिजनेस एम्पायर पर अधिक ध्यान देंगे. फिलहाल मस्क अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के तहत फेडरल जॉब्स कटौती की मुहिम का नेतृत्व कर रहे हैं. वहीं, इस दौरान टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. जिससे इन्वेंट्री बढ़ती जा रही है.

यूरोप में टेस्ला को लेकर हो रहा विरोध

इसके अलावा, मस्क की यूरोप में घोर दक्षिणपंथी राजनीति के प्रति झुकाव ने विरोध-प्रदर्शनों को जन्म दिया है. अमेरिका और यूरोप में टेस्ला के शोरूम्स और चार्जिंग स्टेशनों पर तोड़-फोड़ की घटनाएं सामने आई हैं. इस स्थिति को देखते हुए बोर्ड सदस्यों ने मस्क से मुलाकात की और उन्हें यह सार्वजनिक रूप से कहने को कहा कि वे अब टेस्ला को अधिक समय देंगे. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी साफ नहीं हो पाया है कि मस्क खुद भी बोर्ड के सदस्य रहेंगे या नहीं, या फिर क्या वे उत्तराधिकारी योजना की जानकारी में हैं या नहीं.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका पर भारी पड़ा ट्रंप का टैरिफ, इकोनॉमी सिकुड़ी; 162 अरब डॉलर के साथ ऑल टाइम हाई पर व्यापार घाटा