Auto Sales April 2025 : मारुति टॉप पर कायम, टोयोटा, किआ का प्रदर्शन सुधरा; टाटा और हुंडई की बिक्री घटी
अप्रैल 2025 में ऑटोमोटिव सेल्स में जोरदार उछाल आया है. इस दौरान फोर व्हीलर सेग्मेंट में टोयोटा और किया ने डबल डिजिट में ग्रोथ दर्ज की है. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री में भी बढ़िया उछाल आया है. वहीं, टाटा और हुंडई ने सेल्स में गिरावट दर्ज की है.
ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अप्रैल 2025 के लिए अपने सेल्स डाटा पेश कर दिए हैं. फोर व्हीलर सेग्मेंट हमेशा की तरह मारुति सुजुकी शीर्ष पर विराजमान है. सालाना आधार पर मारुति सुजुकी ने अप्रैल 2025 में 7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बताया कि अप्रैल 2025 में 1,79,791 कारें बेचीं. पिछले साल इसी महीने में 1,68,089 कारें बेची थीं.
टाटा की बिक्री घटी
अप्रैल 2025 में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 6.1 फीसदी घटकर 72,753 रही. इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 7 फीसदी गिरकर 70,963 रही. इसमें भी पेसेंजर सेग्मेंट की बिक्री 5 फीसदी घटकर 45,532 रही. वहीं, कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री भी 8 फीसदी घटकर 27,221 रहीं.
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर
JSW MG Motor India के लिए अप्रैल का महीना सेल्स के लिहाज से बेहतर गुजरा. अप्रैल में जेएसडब्ल्यू की बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 5,829 हो गई, जो अप्रैल 2024 में 4,725 थी. कंपनी की तरफ से जारी डाटा के मुताबिक उसकी एमजी विंडसर ईवी लगातार सातवें महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी रही है.
किआ इंडिया
Kia India ने अप्रैल 2025 में भारतीय बाजार में सालाना आधार पर सेल्स के मामले में 18 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. किआ ने अप्रैल 2025 में 23,623 कारें बेची हैं. इस दौरान 8,068 सोनेट , 6,135 सेल्टोस, 5,259 कैरेंस और 4,000 साइरोस बिकी हैं.
हुंडई मोटर्स इंडिया
अप्रैल 2025 में हुंडई कुल कार सेल्स में देश में तीसरे स्थान पर रही. हालांकि, इस दौरान हुंडई की बिक्री में 5 फीसदी की गिरावट आई है. अप्रैल में हुंडई ने 60,774 कारें बेची हैं. पिछले साल यह संख्या 63,701 रही थी. इनमें से 44,374 कारें घरेलू बाजार में बेची गईं, जबकि 16,400 कारें निर्यात की गईं. हुंडई मोटर्स अब तक भारत में 90 लाख कारें बेच चुकी है.
टोयोटा किर्लोस्कर
अप्रैल 2025 में टोयोटा की बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 27,324 रही, जो अप्रैल 2024 में 20,494 थी. इस दौरान टोयोटा ने भारत के बाजार में 24,833 कारें बेचीं और 2,491 कारें निर्यात की हैं.
यह भी पढ़ें: Volkswagen पर टैरिफ की मार, 7000 कर्मचारियों की छंटनी, मुनाफा 40 फीसदी घटा