बाइक हो या SUV सभी गाड़ियां होंगी सस्ती, अब 28 की जगह लग सकता है 18% GST
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 15 अगस्त को जीएसटी 2.0 की घोषणा के बाद, ऑटो सेक्टर में बड़े बदलाव आने की संभावना है. छोटी कारें और मोटरसाइकिलें सस्ती हो सकती हैं, क्योंकि उन पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो सकती है. वहीं, लग्जरी कारों पर टैक्स बढ़कर 40 फीसदी हो सकता है. मीडियम कारों पर भी टैक्स में कमी आएगी.
New GST Rates: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी के GST (Goods and Services Tax) रिफॉर्म यानी जीएसटी 2.0 के ऐलान के बाद के इस बात की कवायद तेज हो गई कि जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद किन सामानों या सेवाओं की कीमतों में गिरावट आएगी और कौन महंगा हो जाएगा. इस जीएसटी रिफॉर्म का असर ऑटो सेक्टर पर भी पड़ेगा. कुछ गाड़ियां सस्ती हो जाएंगी तो कुछ के दाम 28 फीसदी स्लैब खत्म होने की वजह से बढ़ भी सकते हैं. अमूमन उन गाड़ियों के दाम बढ़ेंगे, जो लग्जरी कैटेगरी में आती है.
इन कारों पर 28% की जगह 18% GST
मौजूदा वक्त में छोटी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी के साथ 1 और 3 फीसदी सेस (CESS) चार्ज लगता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार की ओर से प्रस्तावित नई जीएसटी की दर में यह घटकर 18 फीसदी की कैटेगरी में आ जाएगी. 28 फीसदी वाले स्लैब को खत्म किए जाने की वजह से लग्जरी कारों पर 40 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा. हालांकि इस 40 फीसदी के कैटेगरी में 5 से 7 वस्तुओं को ही रखा जाएगा. इसमें लग्जरी और सिन गुड्स (जैसे तंबाकू) शामिल होंगे.
छोटी सेडान और मिनी-एसयूवी सहित छोटी कारों पर वर्तमान में 1 फीसदी या 3 फीसदी की सेस (CESS) के साथ 28 फीसदी जीएसटी लगता है. उदाहरण के लिए, 1200 सीसी तक की इंजन क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली छोटी कारों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है और उन पर 1 फीसदी (पेट्रोल) और 3 फीसदी (डीजल) का सेस (CESS) लगता है.
यह भी पढ़ें: GST की 12% कैटेगरी में आने वाले 99% सामान होंगे सस्ते, जानें आपकी जेब पर कितना कम होगा बोझ
मीडियम साइज की कारें भी होंगी सस्ती
मीडियम साइज की कारों पर भी टैक्स में थोड़ी कमी आने की संभावना है, क्योंकि नई जीएसटी सिस्टम में अधिकतम दर 40 फीसदी टैक्स प्रस्तावित है. वर्तमान में, 1200cc (पेट्रोल) या 1500cc (डीजल) से अधिक इंजन क्षमता वाली मध्यम आकार की कारों पर 28 फीसदी की स्लैब दर के अलावा 15 फीसदी का सेस (CESS) लगता है, जिसका अर्थ है कि कुल टैक्स 43 फीसदी है. इसके घटकर 40 फीसदी होने की संभावना है.
मोटरसाइकिल के भी घटेंगे दाम
इस रिफॉर्म के कारण मोटरसाइकिलों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है. 350cc बाइक पर वर्तमान में जीएसटी 28 फीसदी है, जिसे घटाकर 18 फीसदी किया जा सकता है, जबकि 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक पर अधिक दर वसूली जा सकती है. मौजूदा वक्त में, 350 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक पर 3 फीसदी सेस के साथ 28 फीसदी की जीएसटी दर लगती है, जिससे कुल कर 31 प्रतिशत हो जाता है.