इन स्मॉलकैप कंपनियों ने दिए 1900% से ज्यादा रिटर्न, विदेशी निवेशकों ने भी जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी
2025 में स्मॉलकैप शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है. विदेशी निवेशक (FIIs) भी अब चुनिंदा स्मॉलकैप्स पर दांव लगा रहे हैं. Camlin Fine Sciences, Gabriel India, Axiscades Technologies और Zinka Logistics में हिस्सेदारी तेजी से बढ़ी है. जानें डिटेल में.

Smallcap and FIIs Increasing Stake: 2025 अब तक स्मॉलकैप शेयरों के लिए शानदार रहा है. खासकर विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) अब केवल लार्जकैप्स पर नहीं बल्कि चुनिंदा स्मॉलकैप कंपनियों पर दांव लगा रहे हैं. हाल ही में जारी जून तिमाही की शेयरहोल्डिंग डेटा बताती है कि कई कंपनियों में FIIs की हिस्सेदारी एक तिमाही में ही 1 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है. ये वही शेयर हैं जिन्होंने इस साल अब तक 100 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न दिए हैं. आमतौर पर FIIs बड़े शेयरों में निवेश करते हैं, लेकिन स्मॉलकैप्स उनके पोर्टफोलियो में बेहतर डाइवर्सिफिकेशन और तेज ग्रोथ की संभावना दिखा रहे हैं. आइए ऐसे ही 4 स्टॉक्स की बात करते हैं जिसमें विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.
Camlin Fine Sciences
स्पेशलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी ने 1 साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. एफआईआई की हिस्सेदारी मार्च 2025 के 1.47 फीसदी से बढ़कर जून 2025 में 2.88 फीसदी हो गई. कंपनी के ग्राहक ग्लोबल दिग्गज- Shell, Lockheed Martin, Clariant और Adani Wilmar है. FY25 में कंपनी की इनकम 16.7 अरब रुपये रही और EBITDA 2.08 अरब रुपये. वैनिलिन और ब्लेंड्स में मैनेजमेंट को आगे भी ग्रोथ की उम्मीद है.
शेयर का भाव- 209.60 रुपये
Gabriel India
ऑटो कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी ने एक साल में 119.36 फीसदी का रिटर्न दिया. एफआईआई हिस्सेदारी 5.23 फीसदी से बढ़कर 5.97 फीसदी हो गई. Gabriel तीन-व्हीलर्स में 89 फीसदी मार्केट शेयर के साथ लीडर है और Vande Bharat ट्रेनों के लिए डैम्पर्स बनाने वाली पहली घरेलू कंपनी है. FY25 में कंपनी की इनकम 40.6 अरब रुपये रही और मुनाफा 2.45 अरब रुपये. कंपनी आफ्टरमार्केट बिजनेस को विदेशों में भी बढ़ाने की योजना बना रही है.
शेयर का भाव- 1,075.30 रुपये, 5 साल में 1,096 फीसदी
Axiscades Technologies
इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी ने 2025 में शानदार रिटर्न दिया. कंपनी ने एक साल में 134.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. एफआईआई की हिस्सेदारी 0.69 फीसदी से बढ़कर 1.62 फीसदी हो गई. FY25 में इनकम 10.3 अरब रुपये रही और मुनाफा 2.25 गुना बढ़कर 752.6 मिलियन हो गया. मैनेजमेंट ने FY26 तक PAT 1.6–1.8 अरब रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
शेयर का भाव- 1,210.80 रुपये, 5 साल में 1,909.63 फीसदी रिटर्न
Zinka Logistics Solutions (BlackBuck)
लॉजिस्टिक्स-टेक कंपनी ने एक साल में 93.70 फीसदी का रिटर्न दिया है. एफआईआई हिस्सेदारी मार्च के 11.6 फीसदी से बढ़कर जून में 20 फीसदी से ऊपर हो गई. IPO के जरिए 5.5 अरब रुपये जुटाने के बाद कंपनी ने जबरदस्त नतीजे दिए.
Q1FY26 में कंपनी की आय 1.6 अरब रुपये रही और EBITDA चार गुना बढ़कर 400 मिलियन. BlackBuck अब पेमेंट सर्विसेज और फाइनेंसिंग बिजनेस को तेजी से बढ़ा रही है.
शेयर का भाव- 544.10 रुपये
ये भी पढ़ें- इंफ्रा शेयर 52वीक हाई से ₹686 नीचे, ₹1402 करोड़ के नए ऑर्डर और FIIs की बढ़ी हिस्सेदारी; मंडे को रखें नजर
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

विजय केडिया ने इन 6 कंपनियों में लगाया है जमकर पैसा, 55 फीसदी तक डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर

4 साल में आई 350 फीसदी की रैली, अब कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान; सोमवार को रखें रडार पर

कंपनी ने जीता DDA का 10000 करोड़ का टेंडर, दिल्ली में बनाएगी सबसे बड़ा लग्जरी होटल; शेयर है सस्ता, बनाए रखें नजर
