3 साल में 652% का दिया रिटर्न, अब डिविडेंड से निवेशकों को करेगी मालामाल; ऑटो सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
ऑटो कंपोनेंट कंपनी Gabriel India ने पिछले 3 साल में 652 फीसदी का शानदार रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है. 2 सितंबर को 2.95 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया गया है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 1 लाख के निवेश किया होगा तो उसे आज 6.52 लाख का मुनाफा हुआ होगा. कंपनी के फंडामेंटल्स मजबूत हैं, जिससे भविष्य में और ग्रोथ की उम्मीद है.

652% return in 3 years: शेयर बाजार मुनाफे और घाटे का सौदा है. ऐसे में कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो निवेशकों को निराश करते हैं, तो कुछ शेयर उन्हें मालामाल कर देते हैं. आज हम एक ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक की बात करेंगे, जिसने पिछले तीन साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. इसका कंपनी का नाम है Gabriel India. ये ऑटो कंपोनेंट और इक्विपमेंट बनाती है. 16 अगस्त को कंपनी ने फाइनल डिविडेंड की तारीख की घोषणा कर दी है. अब निवेशकों के पास बंपर रिटर्न के साथ डिविडेंड के माध्यम से मुनाफा कमाने का मौका है.
Gabriel India के निवेशकों को मिलेगा इतना डिविडेंड
कंपनी ने 16 अगस्त को वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल डिविडेंड की तारीख की घोषणा की है. 2 सितंबर 2025 तक जिन निवेशकों के पास इस कंपनी का शेयर रहेंगे, उन्हें हर एक शेयर के लिए 2.95 का डिविडेंड मिलेगा. इस तरह 3 तीन साल में मल्टीबैगर रिटर्न के बाद निवेशक रिटर्न के माध्यम से मुनाफा कमाएंगे.
3 साल में 652 फीसदी का मिला रिटर्न
17 अगस्त 2022 को Gabriel India के शेयर की कीमत 145.30 रुपये थी, जो 17 अगस्त 2025 को बढ़कर 1,075.30 रुपये हो गई है. इस तरह कंपनी ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को 651.96 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका अर्थ हुआ कि अगर आपने 17 अगस्त 2022 को इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किए होते, तो ये आपको आज 6,52,000 रुपये का मुनाफा करा सकता था. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 128 फीसदी, 1 साल में 119 फीसदी और पिछले 5 साल में 1,096 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत
अभी क्या है शेयर की कीमत
14 अगस्त, गुरुवार को बाजार बंद होने तक Gabriel India के शेयर की कीमत 1,075.30 रुपये थी, जो अपने 52 वीक हाई से लगभग 47 रुपये नीचे है.
कैसा है कंपनी फंडामेंटल्स?
पैरामीटर | डिटेल्स |
---|---|
मार्केट कैप | ₹15,453 करोड़ |
पी/ई रेश्यो (TTM) | 61.97 |
पी/बी रेश्यो | 13.06 |
इंडस्ट्री P/E | 35.75 |
डेब्ट इक्विटी रेश्यो | 0.06 |
ROE | 20.70% |
प्रति शेयर आय (EPS, TTM) | 17.36 |
यह भी पढ़ें: 160X सब्सक्राइब हुआ था Regaal Resources IPO, सोमवार को अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

कंपनी ने जीता DDA का 10000 करोड़ का टेंडर, दिल्ली में बनाएगी सबसे बड़ा लग्जरी होटल; शेयर है सस्ता, बनाए रखें नजर

FY25 में 703 कंपनियों और निवेशकों ने चुना सेटलमेंट का रास्ता, सेबी को चुकाए 800 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

SBI-HDFC समेत टॉप 5 कंपनियों के मार्केट कैप में हुए 60675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी; TCS, ICICI डूबे
