प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों में सहयोग की अपील की

दिवाली से पहले केंद्र सरकार एक ऐसे कदम की ओर बढ़ रही है जिससे टैक्स देने वालों को बड़ी राहत मिल सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक अहम कार्यक्रम में राज्यों से खास अपील की है. यह कदम कारोबार और टैक्स व्यवस्था को लेकर नई दिशा दिखा सकता है.

पीएम मोदी Image Credit: Tv9

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्यों से अपील की कि वे केंद्र सरकार के जीएसटी सुधार मसौदे पर सहयोग करें ताकि इसे दिवाली से पहले लागू किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह सुधार गरीब और मध्यम वर्ग से लेकर छोटे-बड़े कारोबारियों तक सभी के लिए फायदेमंद होगा.

प्रधानमंत्री यह बात दो नए एक्सप्रेसवे के उद्घाटन समारोह के दौरान कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार टैक्स कानून को और आसान बनाने और दरों में संशोधन की दिशा में काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा, “हमारे लिए सुधार का मतलब है सुशासन का विस्तार. आने वाले महीनों में कई बड़े सुधार होने जा रहे हैं, जिससे लोगों और कारोबारियों की जिंदगी आसान होगी.”

दिवाली से पहले लागू करने का लक्ष्य

मोदी ने बताया कि सरकार “अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधार” लेकर आ रही है. इसके मसौदे को राज्यों के साथ साझा किया जा चुका है और जल्द से जल्द उनकी राय मांगी गई है. प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि सभी राज्य इस पहल में पूरा सहयोग करेंगे ताकि दिवाली से पहले यह सुधार लागू हो सके और त्योहार की खुशियां दोगुनी हों.

गरीब और मध्यम वर्ग को राहत

प्रधानमंत्री ने कहा कि जीएसटी कानून को सरल बनाने से छोटे कारोबारियों को राहत मिलेगी, वहीं कर दरों की समीक्षा से गरीब और मध्यम वर्ग को भी सीधा लाभ होगा. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार ऐसे सुधारों पर ध्यान दे रही है जिनसे आम नागरिक का जीवन सहज बने.

यह भी पढ़ें: कंपनी ने जीता DDA का 10000 करोड़ का टेंडर, दिल्ली में बनाएगी सबसे बड़ा लग्जरी होटल; शेयर है सस्ता, बनाए रखें नजर

पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में भी इन सुधारों का संकेत दिया था और अब राज्यों से आग्रह किया है कि वे इसे तेजी से आगे बढ़ाने में सहयोग करें.