NDA ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान, सीपी राधाकृष्णन के नाम पर लगी मुहर

NDA ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को घोषणा करते हुए बताया कि सीपी राधाकृष्णन NDA की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद यह पद खाली था.

सीपी राधाकृष्णन NDA उम्मीदवार Image Credit: tv9 bharatvarsh

CP Radhakrishnan NDA VC Candidate: हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. इस इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था. हालांकि, रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नए उम्मीदवार की घोषणा कर दी. उन्होंने घोषणा करते हुए बताया कि सीपी राधाकृष्णन NDA की तरफ से अगले उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी के संसदीय बोर्ड की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है.

महाराष्ट्र के हैं राज्यपाल

सीपी राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने लगभग डेढ़ वर्ष तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया. झारखंड के राज्यपाल के रूप में राधाकृष्णन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का कार्यभार भी सौंपा गया था. चार दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, राधाकृष्णन तमिलनाडु की राजनीति में एक जाना-पहचाना नाम हैं.

1998 में पहली बार बने थे सांसद

20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे राधाकृष्णन ने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में शुरुआत करने के बाद वे 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य बने. 1996 में राधाकृष्णन को तमिलनाडु भाजपा का सचिव नियुक्त किया गया. 1998 में वे पहली बार कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गए और 1999 में पुनः लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए.

संयुक्त राष्ट्र महासभा को कर चुके हैं संबोधित

सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कपड़ा संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. वे PSU संबंधी संसदीय समिति और वित्त संबंधी परामर्शदात्री समिति के सदस्य भी रहे. साथ ही वे स्टॉक एक्सचेंज घोटाले की जांच करने वाली संसदीय विशेष समिति के सदस्य भी रहे. 2004 में राधाकृष्णन ने संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. वे ताइवान जाने वाले पहले संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी थे.

तमिलनाडु भाजपा के रह चुके हैं अध्यक्ष

2004 से 2007 के बीच राधाकृष्णन तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने 19,000 किलोमीटर की ‘रथ यात्रा’ निकाली, जो 93 दिनों तक चली. यह यात्रा सभी भारतीय नदियों को जोड़ने, आतंकवाद के उन्मूलन, समान नागरिक संहिता लागू करने और नशीले पदार्थों के खतरे से निपटने जैसी मांगों को उजागर करने के लिए आयोजित की गई थी. उन्होंने विभिन्न उद्देश्यों के लिए दो और पदयात्राओं का नेतृत्व भी किया. इसके अलावा, वे 2020 से 2022 तक केरल भाजपा के अखिल भारतीय प्रभारी भी रहे.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के आरोप को चुनाव आयोग ने नकारा, कहा 7 दिन में दें हलफनामा; वरना मांगे देश से माफी