इस स्टॉक ने किया बर्बाद! कभी ₹760 का शेयर अब ₹2 पर, बिकवाली की लगी होड़

इस कंपनी के शेयर 14 अगस्त को 3.26 फीसदी टूटकर 1.78 रुपये पर बंद हुए. कंपनी फिलहाल दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और जून तिमाही (Q1 FY26) के कमजोर नतीजों ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है. इस तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही के 97 करोड़ रुपये से 14.43 फीसदी कम है.

बुरी तरह टूटे इस कंपनी के शेयर Image Credit: @Canva/Money9live

RCom Share Falls: रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) इस समय लगातार सुर्खियों में है. कंपनी के शेयर गुरुवार, 14 अगस्त को 3.26 फीसदी गिरकर 1.78 रुपये पर बंद हुए. शेयरों में यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही (Q1 FY26) के कमजोर नतीजों के बाद देखने को मिली. फिलहाल यह कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है. एक दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 760 रुपये पर ट्रेड किया करता था. लेकिन मौजूदा समय में वह अपने सबसे बुरे दौर में है.

तिमाही नतीजे रहे कमजोर

जून तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 83 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 97 करोड़ रुपये से करीब 14.43 फीसदी कम है. वहीं, इस दौरान कंपनी का नेट लॉस बढ़कर 2,560 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसका घाटा इससे करीब 15.3 फीसदी कम था. यानी कंपनी की वित्तीय स्थिति और बिगड़ गई है. इसके अलावा, कर पूर्व हानि (PBT) 34 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की तुलना में 61.9 फीसदी ज्यादा है. वहीं, ऑपरेटिंग स्तर पर 31 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया, जो साल-दर-साल आधार पर 93.8 फीसदी तक बढ़ गया.

क्या है शेयरों का हाल?

गुरुवार, 14 अगस्त को कंपनी के शेयर लाल में कारोबार करते हुए बंद हुए. एक महीने के दौरान स्टॉक में 31.58 फीसदी की तेजी दिखी है. लेकिन 1 साल में इसका भाव 14.01 फीसदी तक टूट चुका है. वहीं, 5 साल के दौरान इसमें 27.35 फीसदी की गिरावट आई है. अगर हम 2008 की बात करें तो यह शेयर उस वक्त 760 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन मौजूदा भाव से देखें तो इसमें लगभग 99 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 495 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है.

कंपनी का बिजनेस

रिलायंस कम्युनिकेशंस फिक्स्ड-लाइन संचार और डेटा सेंटर सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी एंटरप्राइज नेटवर्किंग, वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN), ब्रांच कनेक्ट और आईपी सेंट्रेक्स एसआईपी ट्रंक जैसी सेवाओं के लिए जानी जाती है. हालांकि, वित्तीय दबाव और दिवालिया प्रक्रिया के चलते इसका भविष्य अनिश्चित बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- इन स्मॉलकैप कंपनियों ने दिए 1900% से ज्यादा रिटर्न, विदेशी निवेशकों ने भी जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.