विजय केडिया ने इन 6 कंपनियों में लगाया है जमकर पैसा, 55 फीसदी तक डिस्काउंट पर हो रहा ट्रेड; आप भी रखें रडार पर
प्रसिद्ध निवेशक विजय केडिया ने अपने पोर्टफोलियो में कई ऐसे डिस्काउंटेड स्टॉक्स शामिल किए हैं जो लंबे समय में बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं. इनमें Precision Camshafts,और Atul Auto जैसी कंपनियां शामिल हैं. इन शेयरों में 55 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है, जिससे ये निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर बन गए हैं. केडिया सिक्योरिटीज की हिस्सेदारी इन कंपनियों में उनके भरोसे को दिखा रहा है.

Vijay Kedia stocks: विजय किशनलाल केडिया एक प्रसिद्ध भारतीय निवेशक हैं और केडिया सिक्योरिटीज के संस्थापक हैं. वह मल्टी-बैगर स्टॉक्स (जो लंबे समय में कई गुना रिटर्न देते हैं) की पहचान के लिए मशहूर हैं और अपने SMILE मॉडल पर आधारित लॉन्ग टर्म रणनीति अपनाते हैं. उनका पोर्टफोलियो कई क्षेत्रों में फैला है और उनकी कुल संपत्ति 1,150 करोड़ रुपये से अधिक है.
निवेशक अक्सर विजय केडिया के स्टॉक पिक्स को मार्गदर्शन के लिए देखते हैं, क्योंकि उनका रिकॉर्ड दिखाता है कि वह उन शेयरों को चुनते हैं जिनकी कीमत उनके असली मूल्य से कम होती है. इस लिस्ट में, हम केडिया के पोर्टफोलियो के कुछ ऐसे डिस्काउंटेड स्टॉक्स के बारे में जानेंगे, जो बाजार में कम कीमत पर मिल रहे हैं और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं.
Precision Camshafts Ltd
प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स लिमिटेड एक ऑटोमोटिव कंपनी है जो इंजन के लिए हाई-क्वालिटी कैमशाफ्ट्स बनाती है. यह कंपनी भारत और विदेशों में बड़े वाहन निर्माताओं को अपने प्रोडक्ट सप्लाई करती है. अपनी बेहतर इंजीनियरिंग और क्वालिटी के कारण यह कंपनी इंजन की परफॉर्मेंस और ईंधन एफिशिएंसी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है.
इस समय कंपनी का मार्केट कैप 1,607 करोड़ रुपये है, लेकिन इसके शेयर पिछले 52 हफ्तों के हाई प्राइस 382.80 रुपये से गिरकर अब 168.46 रुपये पर पहुंच गए हैं, यानी लगभग 55 फीसदी की गिरावट है. जाने-माने निवेशक विजय केडिया की कंपनी, केडिया सिक्योरिटीज, ने इस कंपनी में 1.05 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे निवेशकों का इस स्टॉक पर ध्यान बढ़ा है.
Affordable Robotic & Automation Ltd
अफोर्डेबल रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन लिमिटेड एक कंपनी है जो ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और पैकेजिंग जैसे क्षेत्रों के लिए रोबोटिक्स और ऑटोमेशन सिस्टम बनाती है. यह कंपनी सस्ते और कुशल रोबोटिक सल्यूशंस प्रदान करती है, जिससे इंडस्ट्री में प्रोडक्टिविटी बढ़ती है.
कंपनी का मार्केट कैप 439 करोड़ रुपये है, लेकिन इसके शेयर 52 वीक हाई 758.80 रुपये से गिरकर अब 392.10 रुपये पर आ गए हैं, यानी लगभग 48.32 फीसदी की गिरावट है. मशहूर निवेशक विजय केडिया और उनकी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज ने इस कंपनी में 9.93 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे निवेशकों का इस पर विशेष ध्यान गया है.
OM Infra Ltd
OM इंफ्रा लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है जो सिविल कंस्ट्रक्शन, वाटर सप्लाई और सिंचाई परियोजनाओं में काम करती है. यह कंपनी सरकारी और निजी क्षेत्र के ग्राहकों को सर्विस देती है और गुणवत्ता तथा समय पर काम पूरा करने पर विशेष ध्यान देती है. यह भारत के क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे के विकास में अहम भूमिका निभाती है.
कंपनी का मार्केट कैप 1,040 करोड़ रुपये है, लेकिन इसके शेयर पिछले 52 हफ्तों के हाई स्तर 219.60 रुपये से गिरकर अब 107.73 रुपये पर पहुंच गए हैं, यानी लगभग 50.9 फीसदी की गिरावट है. मशहूर निवेशक विजय केडिया की कंपनी, केडिया सिक्योरिटीज, ने इस कंपनी में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.
Atul Auto Ltd
अतुल ऑटो लिमिटेड भारत में तीन-पहिया वाहन बनाने वाली एक प्रमुख कंपनी है. यह टिकाऊ और कम ईंधन खपत वाले वाहनों के लिए जानी जाती है. कंपनी यात्री और माल ढुलाई दोनों क्षेत्रों में काम करती है और ग्रामीण व सेमी-अर्बन इलाकों में इसकी मजबूत पकड़ है. कमर्शियल वाहनों के क्षेत्र में यह इनोवेशन और विश्वसनीयता के लिए प्रसिद्ध है.
कंपनी का मार्केट कैप 1,180 करोड़ रुपये है. इसके शेयर पिछले 52 हफ्तों के हाई स्तर 724 रुपये से गिरकर अब 425.75 रुपये पर पहुंच गए हैं, जो करीब 41.19 फीसदी की गिरावट को दिखाता है. मशहूर निवेशक विजय केडिया और उनकी कंपनी केडिया सिक्योरिटीज ने इस कंपनी में 20.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रखी है, जो इस स्टॉक में उनके भरोसे को दिखाता है.
Vaibhav Global Ltd
वैभव ग्लोबल लिमिटेड फैशन ज्वैलरी, लाइफस्टाइल एक्सेसरीज और घरेलू प्रोडक्ट बनाने वाली एक वैश्विक कंपनी है. यह मुख्य रूप से अमेरिका और ब्रिटेन में अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और टीवी होम शॉपिंग चैनल्स के जरिए काम करती है. कंपनी की खासियत इसके अनोखे डिजाइन, सस्ती कीमतें और सीधे ग्राहकों तक पहुंचने का मॉडल है.
कंपनी का मार्केट कैप 3,553.90 करोड़ रुपये है. इसके शेयर पिछले 52 वीक हाई 348.20 रुपये से गिरकर अब 213.33 रुपये पर आ गए हैं, यानी लगभग 38.73 फीसदी की गिरावट है. जाने-माने निवेशक विजय केडिया ने इस कंपनी में 2.03 फीसदी हिस्सेदारी ले रखी है, जो उनके इस स्टॉक में विश्वास को दिखाता है.
यह भी पढ़ें: 4 साल में आई 350 फीसदी की रैली, अब कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान; सोमवार को रखें रडार पर
Neuland Laboratories Ltd
न्यूलैंड लैबोरेटरीज लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो मुख्य रूप से एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) बनाती है. यह कंपनी कैंसर और एंटीबायोटिक्स जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले APIs बनाने में माहिर है. इसकी मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने के कारण यह वैश्विक बाजार में अपनी पहचान बनाए हुए है.
कंपनी का मार्केट कैप 17,018 करोड़ रुपये है. इसके शेयर पिछले 52 वीक हाई 18,100 रुपये से गिरकर अब 13,278 रुपये पर आ गए हैं, यानी लगभग 26.64 फीसदी की गिरावट है. मशहूर निवेशक विजय केडिया की कंपनी, केडिया सिक्योरिटीज, ने इस कंपनी में 1.01 फीसदी हिस्सेदारी ले रखी है, जो इस स्टॉक में उनकी दिलचस्पी को दिखाता है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस स्टॉक ने किया बर्बाद! कभी ₹760 का शेयर अब ₹2 पर, बिकवाली की लगी होड़

4 साल में आई 350 फीसदी की रैली, अब कंपनी ने कर दिया बड़ा ऐलान; सोमवार को रखें रडार पर

इन स्मॉलकैप कंपनियों ने दिए 1900% से ज्यादा रिटर्न, विदेशी निवेशकों ने भी जमकर बढ़ाई हिस्सेदारी
