अबू धाबी की IHC का भारत में बड़ा निवेश, Sammaan Capital में खरीदेगी ₹8,850 करोड़ की हिस्सेदारी

संयुक्त अरब अमीरात की IHC ने सम्मान कैपिटल में 43.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 8,850 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस ऐतिहासिक डील में IHC नए प्रमोटर के रूप में उभरेगी. SEBI नियमों के अनुसार ओपन ऑफर लॉन्च होगा, जिससे मौजूदा शेयरधारकों को हिस्सेदारी बेचने का अवसर मिलेगा. 29 अक्टूबर, 2025 को EGM आयोजित होगी, जिसमें शेयरधारक निवेश और आवश्यक संशोधनों पर मतदान करेंगे.

सम्मान कैपिटल Image Credit: money9live.com

IHC Sammaan Capital investment: अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने भारतीय वित्तीय सेवा फर्म सम्मान कैपिटल में 43.5 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ऐतिहासिक सौदे पर सहमति जताई है. इस डील की कुल कीमत 8,850 करोड़ रुपये (लगभग 997.66 मिलियन अमेरिकी डॉलर) आंकी गई है, जो इस साल भारतीय कैपिटल मार्केट सेक्टर में सबसे बड़े क्रॉस-बॉर्डर निवेशों में से एक है. सम्मान कैपिटल के बोर्ड ने IHC को 33 करोड़ इक्विटी शेयर और 31 करोड़ वारंट जारी करने के पक्ष में मतदान किया है, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 139 रुपये तय की गई है. इस निवेश के बाद IHC कंपनी के नए प्रमोटर के रूप में उभरेगी.

IHC का ग्लोबल विस्तार

IHC का नेतृत्व यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायेद अल नाहयान कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में यह अपने वैश्विक निवेश फूटप्रिंट का तेजी से विस्तार कर रही है. शेख तहनून देश के राष्ट्रपति के भाई भी हैं. यह अधिग्रहण उभरते बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाने की IHC की व्यापक रणनीति के अनुरूप है. भारत की मजबूत आर्थिक विकास दर और डिजिटल वित्तीय सेवाओं के तेजी से विस्तार ने अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान खींचा है.

ओपन ऑफर भी करेगी जारी

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के अधिग्रहण कोड के नियमों के तहत IHC को एक मैंडेटरी ओपन ऑफर लॉन्च करना होगा. इसका अर्थ यह है कि मौजूदा शेयरधारकों को भी कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने का एक सुनहरा अवसर मिलेगा. यह प्रक्रिया शेयरधारकों को अधिग्रहण लेनदेन में भाग लेने और अपने निवेश पर लाभ कमाने की अनुमति देती है.

शेयर में उछाल

इस डील की अटकलों ने पिछले कुछ दिनों में सम्मान कैपिटल के शेयरों में जबरदस्त तेजी ला दी है. 1 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों में 5.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. वहीं, बीते एक सप्ताह में कंपनी का शेयर 24.76 फीसदी उछला है. इससे पहले जून 2024 में भी कंपनी के शेयरों ने लगातार नौ सत्रों तक तेजी का रुख बनाए रखा था.

29 अक्टूबर को होगा EGM

इस प्रस्तावित डील के लिए सम्मान कैपिटल ने 29 अक्टूबर, 2025 को एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस बैठक में शेयरधारक शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर मतदान करेंगे और आवश्यक संशोधनों को मंजूरी देंगे.

यह भी पढ़ें: ₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशक रखें नजर, कंपनी को मिला ₹379940688 का बड़ा ऑर्डर; जानें शेयर का हाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.