इन 2 रेलवे कंपनियों के पास है 1.27 लाख करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक, शेयर में भी उछाल; जानें कौन मार रही बाजी
भारत सरकार के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते निवेश से रेलवे स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का संयुक्त ऑर्डर बुक 1.27 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. दोनों कंपनियों के शेयरों में भी हाल के दिनों में अच्छा उछाल देखने को मिला है. निवेशकों की नजर अब इन रेलवे कंपनियों पर बनी हुई है, जो भविष्य में रेवेन्यू और ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं दिखा रही हैं.

Railway stocks: भारत सरकार के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देने और देशभर में हो रहे आधुनिकीकरण के चलते रेलवे स्टॉक्स निवेशकों के रडार पर हैं. इनमें रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड जैसी कंपनियां अहम भूमिका निभा रही हैं. दोनों ही कंपनियों का मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य में उनकी बेहतर इनकम का संकेत दे रहा है. RVNL और इरकॉन इंटरनेशनल का ऑर्डर बुक जोड़ दें तो यह रकम 1.27 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाती है. आइए जानते हैं किसका ऑर्डर बुक कितना है और शेयर का क्या हाल है.
Rail Vikas Nigam Limited (RVNL): 1.01 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक
71,819 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ RVNL रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के व्यापक दायरे में काम करती है. इसमें नई रेल लाइनें बिछाना, डबल लाइन का निर्माण, रेलवे विद्युतीकरण और मेट्रो सिस्टम का विकास शामिल है. RVNL की मौजूदा ताकत उसका विशाल ऑर्डर बुक है. हालिया तिमाही में कंपनी को लगभग 1,000 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले, जिनमें मुख्य रूप से सिविल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग कार्य शामिल हैं. इनके जुड़ने से कंपनी के पास कुल 96 सक्रिय ठेके हो गए हैं.
ओपन बिडिंग से हासिल प्रोजेक्ट्स का रेजिडुअल वैल्यू लगभग 60,500 करोड़ रुपये है, जबकि लीगेसी रेलवे प्रोजेक्ट्स में 41,000 करोड़ रुपये और जुड़े हैं. इस तरह कुल ऑर्डर बुक 1,01,000 करोड़ रुपये को पार कर रहा है, जो आगे आने वाले समय में राजस्व की मजबूत संभावनाओं का संकेत देता है.
RVNL का शेयर अपडेट
शुक्रवार को RVNL का शेयर 1.46 फीसदी चढ़कर 344.40 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इसमें 8.71 फीसदी की उछाल आई है.
Ircon International Limited: 26,000 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक
16,341 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड एक कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है. यह रेलवे, हाईवे, पुल, फ्लाईओवर, सुरंग, मेट्रो सिस्टम, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विस प्रदान करती है.
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही तक कंपनी के पास कुल 26,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जिनमें से 91 फीसदी घरेलू और 9 फीसदी अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों से जुड़े हैं. सेक्टर के हिसाब से रेलवे सेगमेंट में 78 फीसदी, हाईवे सेगमेंट में 21 फीसदी और अन्य सेक्टर में 2 फीसदी ऑर्डर शामिल हैं.
इरकॉन का शेयर अपडेट
बुधवार को इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर 1.54 फीसदी बढ़कर 173.62 रुपये पर पहुंच गया. पिछले एक महीने में इसमें 4.26 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

स्टील दिग्गज पर बढ़ा Moody’s का भरोसा, स्टेबल से पॉजिटिव किया Outlook, इस साल दिया 27% रिटर्न

₹12 के स्टॉक पर रखें नजर, ₹8324 करोड़ मार्केट कैप, Q2 में 63% रेवेन्यू ग्रोथ, FY26 तक डेट फ्री होने की तैयारी

₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशक रखें नजर, कंपनी को मिला ₹379940688 का बड़ा ऑर्डर; जानें शेयर का हाल
