₹12 के स्टॉक पर रखें नजर, ₹8324 करोड़ मार्केट कैप, Q2 में 63% रेवेन्यू ग्रोथ, FY26 तक डेट फ्री होने की तैयारी
ज्वेलरी रिटेल सेक्टर की इस कंपनी ने Q2 FY26 में 63% रेवेन्यू ग्रोथ रिपोर्ट की है. इसके साथ ही कर्ज में 23% की कटौती की है. फिलहाल इसका शेयर प्राइस 12 रुपये के आसपास है. जबकि, कंपनी का मार्केट कैप 8,324 करोड़ रुपये है. कंपनी का लक्ष्य FY26 तक डेब्ट-फ्री होना.

मजबूत फंडामेंटल के साथ यह कंपनी लगातार शानदार रिजल्ट दे रही है. वहीं, टेक्निकल एनालिसिस एक बड़े ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है. हम बात कर रहे हैं ज्वेलरी कंपनी PC Jeweller की, जिसने मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू 63% बढ़ा है. वहीं, इस दौरान कंपनी ने अपने कर्ज में 23% की कमी की है. इसके साथ ही कंपनी के प्रबंधन ने FY26 के अंत तक पूरी तरह डेट-फ्री बनने का लक्ष्य रखा है. यही वजह है कि 12 रुपये के इस स्मॉलप्राइस स्टॉक में तगड़ा मोमेंटम देखने को मिल रहा है.
Q2 के नतीजों में दिखाया दम
PC Jeweller ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 63% की मजबूत रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान गोल्ड ज्वेलरी की मांग और फेस्टिव सीजन की खरीदारी ने कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ को सपोर्ट किया है कंपनी ने दिल्ली के पीतमपुरा में नया फ्रेंचाइज शोरूम भी खोला, जिससे रिटेल उपस्थिति और बढ़ी. फिलहाल कंपनी के पास 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 कंपनी-ओन्ड और 3 फ्रेंचाइज हैं.
कर्ज मुक्त बनने की ओर
कंपनी ने सितंबर तिमाही में अपना बैंक कर्ज 23% घटाया है. इससे पहले Q1 FY26 में 9% और पूरे FY25 में 50% से ज्यादा कर्ज कम किया था. FY25 के अंत तक नेट कर्ज 1,780 करोड़ था. कर्ज घटाने के लिए कंपनी के बोर्ड ने 500 करोड़ इक्विटी फंडिंग और 1,300 करोड़ रुपये के वारंट कन्वर्जन को मंजूरी दी है. इस तरह कंपनी कुल 1,800 करोड़ रुपये जुटाकर FY26 तक कर्ज मुक्त होने की तैयारी में है.
Q1 परफॉर्मेंस भी दमदार
अप्रैल-जून 2025 में कंपनी की आय 807.88 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 439.78 करोड़ थी. इस दौरान नेट प्रॉफिट 4% बढ़कर 161.93 करोड़ रहा, जबकि प्रॉफिट बिफोर टैक्स लगभग दोगुना होकर 163.58 करोड़ रहा.
शेयर प्राइस और मार्केट कैप
PC Jeweller का शेयर बुधवार को BSE पर 12.66 पर बंद हुआ. इस हिसाब से कंपनी का मार्केट कैप 8,324 करोड़ रुपये और P/E रेशियो 14.22x है. शेयर इंडस्ट्री P/E 60x से काफी सस्ते वैल्युएशन पर उपलब्ध है.

ब्रेकआउट को तैयार है शेयर
ट्रेडिंग व्यू पर उपलब्ध टेक्निकल एनालिसिस के मुताबिक, PC Jeweller का शेयर लंबे समय के कन्सॉलिडेशन से ब्रेकआउट की ओर बढ़ रहा है. फिलहाल, 11.50 से 11.80 के बीच एक मजबूत सपोर्ट जोन बना हुआ है. वहीं, ऊपर की तरफ 14.50 से 15 रुपये पर रेसिस्टेंस है, जिसे पार करने पर शेयर में और तेजी की गुंजाइश है. हालिया, ट्रेडिंग वॉल्यूम तेजी की ओर इशारा कर रहा है.

ब्रोकरेज व्यू
TradingView और Trendlyne पर एनालिस्ट्स के कंसेंसस व्यू के मुताबिक शेयर शॉर्ट और मिड टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो बुलिश ट्रेंड का संकेत है. वहीं, वॉल्यूम स्पाइक से रिटेल और ऑपरेटर इंटरेस्ट बढ़ा है. ब्रेकआउट के बाद शेयर 18 से 20 रुपये तक का टारगेट देख सकता है.
वहीं, बिजनेस और फंडामेंटल फ्रंट पर देखें, तो PC Jeweller बिजनेस मॉडल को कंपनी-ओन्ड और फ्रेंचाइज शोरूम के बैलेंस से बढ़ा रहा है. कंपनी का फोकस ग्रोथ और डेट-फ्री स्ट्रेटेजी पर है. अगर फेस्टिव सीजन में ज्वेलरी की डिमांड बरकरार रहती है, तो आने वाले क्वार्टर्स में स्टॉक में और तेजी देखने को मिल सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशक रखें नजर, कंपनी को मिला ₹379940688 का बड़ा ऑर्डर; जानें शेयर का हाल

गिरते बाजार में सीना तान खड़े रहे अडानी ग्रुप के ये शेयर, सितंबर में हिट किए हाई लेवल; टॉप परफॉर्मर रही यह कंपनी

5 साल में 17000% का रिटर्न! ₹1 लाख को बना दिया ₹1.75 करोड़, अब किया दो कंपनी का अधिग्रहण; शुक्रवार को रखें नजर
