आने वाली है IPO की सुनामी, एक ही दिन में फाइल हुए 53 DRHP; कतार में 14 मेनबोर्ड और 39 SME कंपनी
भारतीय शेयर बाजार में जल्द ही IPO की सुनामी आने वाली है. क्योंकि, कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अकेले 30 सितंबर को शेयर बाजार के नियामक सेबी को 53 कंपनियों ने IPO के लिए DRHP फाइल किया है. इन कंपनियों में 14 मेनबोर्ड हैं, जबकि 39 SME कंपनियां हैं.

फिलहाल भारतीय शेयर बाजार में Great IPO Rush का दौर चल रहा है. अब तक इस साल अब तक कुल 289 आईपीओ आ चुके हैं. इनमें 77 मेनबोर्ड और 212 SME IPO हैं. अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि अकेले 30 सितंबर को बाजार नियामक सेबी को 53 आईपीओ के लिए DRHP सौंपे गए हैं. मनी9लाइव इस आंकड़े की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. हालांकि, अगर यह दावा सही है, तो यह एक दिन में DRHP फाइल करने का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है.
रिपोर्ट्स के हिसाब से 30 सितंबर, 2025 को कैपिटल मार्केट में ऐसा सीन हुआ जिसे सालों तक याद किया जाएगा. क्योंकि IPO watch पोर्टल के दावे के मुताबिक एक ही दिन में कुल 53 कंपनियों ने DRHP फाइल कर SEBI के पास अपनी IPO की तैयारी शुरू कर दी है. इनमें 21 BSE-SME, 18 NSE-SME और 14 मेनबोर्ड कंपनियों के आवेदनों शामिल हैं.
कौन-कौन सी इंडस्ट्रीज आगे
DRHP की लहर में इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्सटाइल और एनर्जी से जुड़े नाम बार-बार सामने आ रहे हैं. कुछ बड़े नामों में Infra.Market जैसी यूनिकॉर्न कंपनियों ने कॉन्फिडेंशियल ड्राफ्ट फाइल किए हैं. जबकि, औद्योगिक प्लांट और इंजीनियरिंग फर्मों ने भी मेनबोर्ड कैटेगरी में दावेदारी पेश की है.
क्या है मायने निवेशकों के लिए
इतनी बड़ी संख्या में DRHPs का मतलब है कि आने वाले महीनों में IPO कैलेंडर भरा रहेगा. खासतौर पर SME कैटेगरी में बहुत सारी कंपनियों की लिस्टिंग देखनो को मिल सकती है. वहीं, मेनबोर्ड कैटेगरी में फिलहाल इस साल के दो सबसे बड़े इश्यूज Tata Capital IPO और LG Electronics IPO अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खु रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के लिए सही IPO चुनना बेहद जरूरी है.
बाजार का सेंटिमेंट और आगे का रास्ता
सरकारी नीतियों, ब्याज दर के मूव्स और रेगुलेटरी मंजूरी की गति IPO शेड्यूल को प्रभावित करेगी. इसके साथ ही कुछ कंपनियां पहले से ही बड़े-बड़े प्राइवेट-इक्विटी और वेंचर बैकर्स के साथ OFS-या pre-IPO राउंड की तैयारी में हैं, जो इश्यू साइज और लिस्टिंग-परफॉर्मेंस को तय करेगा.
अवसरों की सुनामी-रिस्क का तूफान
मोटे तौर पर 30 सितंबर का रिकॉर्ड-ड्रेवन DRHP-डे इस बात का संकेत है कि 2025-26 IPO सीजन अब और धमाकेदार होने जा रहा है. बहरहाल, निवेशकों को चाहिए कि वे हर प्रॉस्पेक्टस पर गहराई से ध्यान दें, बेसिक फाइनेंशियल्स, मैनेजमेंट ट्रैक रिकॉर्ड और वैल्यूएशन-बेसिस को प्राथमिकता दें. क्योंकि, यह IPO की यह सुनामी अवसरों की भरमार के साथ ही रिस्क का तूफान भी है, जहां रिस्क मैनेजमेंट और समझदारी से निवेश करना बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Tata Capital vs LG Electronics IPO: किस कंपनी का इश्यू हैप्पी करेगा आपकी दिवाली? जानें- किसमें निवेश पर हो सकती है बंपर कमाई

चार दिन बाद खुल रहा Tata Capital का IPO, लगाने जा रहे हैं दांव तो इन रिस्क फैक्टर पर डालें नजर

Tata Capital-LG E. के चक्कर में क्या आप भी कर रहे इस IPO को नजरअंदाज, देश भर में बनाती है हाईवे; 7 को खुलेगा इश्यू
