Tata Capital vs LG Electronics IPO: किस कंपनी का इश्यू हैप्पी करेगा आपकी दिवाली? जानें- किसमें निवेश पर हो सकती है बंपर कमाई
Tata Capital vs LG Electronics IPO: दोनों अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं और कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाएंगे. लेकिन इतने बड़े इश्यू के साथ, निवेशकों के लिए बड़ा सवाल यह है कि उन्हें किसमें निवेश करना चाहिए और किसका जीएमपी बंपर कमाई के संकेत अभी से ही दे रहा है.

Tata Capital vs LG Electronics IPO: अक्टूबर आईपीओ बाजार के लिए एक धमाकेदार महीना साबित होने वाला है. साल के कुछ सबसे बड़े आईपीओ कुछ ही दिनों में लॉन्च होने वाले हैं. इनमें बहुचर्चित टाटा कैपिटल आईपीओ और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया शामिल हैं. दोनों अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं और कुल मिलाकर 25,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाएंगे. लेकिन इतने बड़े इश्यू के साथ, निवेशकों के लिए बड़ा सवाल यह है कि उन्हें किसमें निवेश करना चाहिए? क्या उन्हें वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी में निवेश करना चाहिए या कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी पर दांव लगाना चाहिए.
टाइमिंग और साइज
टाटा कैपिटल का आईपीओ सोमवार, 6 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार 8 अक्टूबर को बंद होगा. 15,512 करोड़ रुपये के कुल इश्यू साइज के साथ, यह न केवल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है, बल्कि टाटा समूह का अब तक का सबसे बड़ा और भारत की सबसे बड़ी एनबीएफसी लिस्टिंग में से एक है. इस ऑफर में 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.6 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है, जिसका प्राइस 310 रुपये से 326 रुपये प्रति शेयर के बीच है.
इस बीच, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ भी इसके ठीक बाद आ रहा है, जो मंगलवार 7 अक्टूबर को खुलेगा और गुरुवार 9 अक्टूबर को बंद होगा. कंपनी पूरी तरह से 11,607.01 करोड़ रुपये के 10.18 करोड़ शेयरों के OFS के जरिए फंड जुटा रही है और इस कारोबार में कोई नई पूंजी नहीं आएगी. इस इश्यू का प्राइस बैंड 1,080-1,140 रुपये प्रति शेयर के बीच रखा गया है.
इश्यू का उद्देश्य
टाटा कैपिटल आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने और आगे की उधारी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए करने की योजना बना रही है. कंपनी नियामक पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करते हुए अपने व्यवसाय को बढ़ाने पर विचार कर रही है. दूसरी ओर, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया केवल प्रमोटर हिस्सेदारी बेचने के लिए फंड जुटा रही है. इसका सीधा सा मतलब है कि कंपनी को खुद कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी.
प्रमोटर्स और स्वामित्व
टाटा कैपिटल का प्रमोटर टाटा संस है, जिसके पास आईपीओ-पूर्व कंपनी में 88.6 फीसदी हिस्सेदारी है. ओएफएस में टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगा. इसके अलावा, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन 3.58 करोड़ शेयर ऑफलोड करेगा.
अब एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की बात करें तो इसकी प्रमोटर दक्षिण कोरिया की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक है. कंपनी अपनी पूरी हिस्सेदारी ओएफएस के जरिए बेच रही है.
कारोबार और ग्रोथ की संभावनाएं
टाटा कैपिटल भारत की टॉप तीन डायवर्सिफाइड एनबीएफसी में से एक है. यह लोन, निवेश प्रोडक्ट्स और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी की ब्याज आय वित्त वर्ष 23 में 11,910 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 25,719 करोड़ रुपये हो गई. इसके अलावा, इसी अवधि में इसका मुनाफा 2,946 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,655 करोड़ रुपये हो गया.
दूसरी ओर, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया एक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण कंपनी है. इसका लगभग 78 फीसदी रेवेन्यू घरेलू उपकरणों और एयर कंडीशनिंग सॉल्यूशन से और शेष एंटरटेनमेंट प्रोडक्ट्स से आता है. इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में 2,203 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया.
कौन-कौन हैं कंपीटीटर
टाटा कैपिटल, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस, चोलामंडलम फाइनेंस आदि जैसी अन्य लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों के साथ मुकाबला करती है.
दूसरी ओर, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को सैमसंग, व्हर्लपूल और पैनासोनिक जैसी नॉन-लिस्टेड प्रतिस्पर्धियों से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.
इश्यू की लिस्टिंग और अलॉटमेंट
टाटा कैपिटल के निवेशक 9 अक्टूबर को शेयरों के अलॉटमेंट और 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग की उम्मीद है.
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया 10 अक्टूबर को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी और 14 अक्टूबर को लिस्टिंग की उम्मीद है.
किसका GMP दे रहा जोरदार कमाई के संकेत?
इन्वेस्टर गेन के अनुसार, गुरुवार को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का जीएमपी 135 रुपये पर नजर आया. 1140 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 1275 (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर निवेशकों को 11.84 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है.
टाटा कैपिटल के आईपीओ का जीएमपी 20 रुपये पर नजर आया. 326. रुपये के प्राइस बैंड के साथ, टाटा कैपिटल के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 346 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. प्रति शेयर निवेशकों को 6.13 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

आने वाली है IPO की सुनामी, एक ही दिन में फाइल हुए 53 DRHP; कतार में 14 मेनबोर्ड और 39 SME कंपनी

चार दिन बाद खुल रहा Tata Capital का IPO, लगाने जा रहे हैं दांव तो इन रिस्क फैक्टर पर डालें नजर

Tata Capital-LG E. के चक्कर में क्या आप भी कर रहे इस IPO को नजरअंदाज, देश भर में बनाती है हाईवे; 7 को खुलेगा इश्यू
