Tata Capital-LG E. के चक्कर में क्या आप भी कर रहे इस IPO को नजरअंदाज, देश भर में बनाती है हाईवे; 7 को खुलेगा इश्यू
देश में हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर तेजी से काम हो रहा है और इसी बीच निवेशकों को एक नया अवसर मिलने वाला है. मार्केट में जल्द ही एक बड़ा इश्यू खुलने जा रहा है, जो सड़क प्रोजेक्ट्स से जुड़ा है. जानिए इस निवेश विकल्प के बारे में जरूरी जानकारियां.

अगले हफ्ते बाजर में खुलने वाले दो आईपीओ, Tata Capital और LG electronics India पर निवेशकों की नजरें टिकी हुई है. अमूमन हर निवेशक दोनों आईपीओ के अपडेट पर फोकस बनाए रखा है. इस माहौल में अगले हफ्ते मेनबोर्ड में ही खुलना वाला इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनी का एक आईपीओ लोगों के नजर से बच जा रहा है.
हाईवे प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित Anantam Highways Trust InvIT का आईपीओ 7 अक्टूबर 2025 से खुल रहा है और 9 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. यह निवेशकों के लिए सड़क परियोजनाओं में भागीदारी का सीधा अवसर होगा.
आईपीओ का आकार और प्राइस बैंड
Anantam Highways Trust का यह 400 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है. पूरा इश्यू फ्रेश इश्यू होगा जिसके तहत 4 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे. कंपनी ने प्राइस बैंड 98 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस आईपीओ का अलॉटमेंट 14 अक्टूबर 2025 को होने की संभावना है, जबकि लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2025 को बीएसई और एनएसई पर होगी. इस इश्यू का बुक रनिंग लीड मैनेजर Nuvama Wealth Management Ltd. है और रजिस्ट्रार की भूमिका Kfin Technologies Ltd. निभा रही है.
कंपनी और प्रोजेक्ट्स
Anantam Highways Trust एक इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (InvIT) है, जिसे Alpha Alternatives Fund Advisors LLP ने जुलाई 2024 में स्थापित किया था और अगस्त 2024 में सेबी से रजिस्ट्रेशन मिला था. ट्रस्ट का पोर्टफोलियो सात हाईवे प्रोजेक्ट्स का है, जिनकी कुल लंबाई 271.65 किलोमीटर (1,086.60 लेन किमी) है. ये प्रोजेक्ट्स पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में फैले हुए हैं. इसमें ध्रोल भद्रा हाईवे, डोडाबल्लापुर होसकोटे हाईवे, रेप्पल्लेवाड़ा हाईवे, विलुप्पुरम हाईवे, नरेनपुर पूर्णिया हाईवे, बैंगलोर मलूर हाईवे और मलूर बंगारपेट हाईवे शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 7 अक्टूबर को खुल रहा LG Electronics India IPO, पैसा लगाने का कर रहे हैं प्लान तो पहले देख लें रिस्क फैक्टर
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी की आय में 63% की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन मुनाफे में बड़ा सुधार हुआ है. इस दौरान इसका प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 357% बढ़ा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

चार दिन बाद खुल रहा Tata Capital का IPO, लगाने जा रहे हैं दांव तो इन रिस्क फैक्टर पर डालें नजर

Fabtech Technologies IPO: निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा लेकिन GMP ने तोड़ी उम्मीदें; जानें कितने पर होगी लिस्ट

WeWork India IPO ने खुलने से पहले ही मचाया धमाल, एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹1348 करोड़; जानें क्या है GMP का हाल
