5 साल में 17000% का रिटर्न! ₹1 लाख को बना दिया ₹1.75 करोड़, अब किया दो कंपनी का अधिग्रहण; शुक्रवार को रखें नजर

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने अपने FMCG बिजनेस को मजबूत करने के लिए दो कृषि आधारित कंपनियों लैंड्समिल एग्रो और सनब्रिज एग्रो में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदी है. इस स्मॉल कैप मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 17,000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 1 लाख रुपये को 1.75 करोड़ रुपये में बदल दिया है. निवेशकों की नजर अब 3 अक्टूबर, यानि शुक्रवार को कंपनी के शेयर पर टिकी है.

एलीटकॉन इंटरनेशनल Image Credit: money9

Elitecon International Multibagger stock: मल्टीबैगर स्मॉल कैप एलीटकॉन इंटरनेशनल फिर शुक्रवार को चर्चा में रहने वाला है. इसके शेयर ने निवेशकों को पहले ही बेहतर रिटर्न दिया है. कंपनी ने अपने FMCG बिजनेस को बढ़ाने के लिए दो कृषि आधारित कंपनियों, लैंड्समिल एग्रो और सनब्रिज एग्रो में अपनी कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीद ली है. इस बड़े फैसले के कारण 3 अक्टूबर, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों पर सभी की नजर रहेगी. तो चलिए आपको बताते हैं कि यह डील क्या है और कंपनी के शेयर ने कैसा प्रदर्शन किया है.

Landsmill Agro में 55 फीसदी हिस्सेदारी

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने लैंड्समिल एग्रो नामक कंपनी में 55 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके लिए उसने लगभग 52.85 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी ने प्रत्येक शेयर की कीमत 102.67 रुपये आंकी थी. लैंड्समिल एग्रो कृषि प्रोडक्ट का व्यापार करती है. एलाइटकॉन का यह कदम उसकी FMCG बिजनेस को मजबूत करने की योजना का हिस्सा है.

इस अधिग्रहण से कंपनी का कारोबारी दायरा बढ़ेगा, उसके उत्पादों की वैरायटी भी बढ़ेगी और आमदनी के नए रास्ते खुलेंगे. लैंड्समिल एग्रो कंपनी की स्थापना 3 अक्टूबर, 2019 को हुई थी. 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का कारोबार 1,39,480.05 लाख रुपये रहा.

Sunbridge Agro में 51.65 फीसदी हिस्सेदारी

एलीटकॉन इंटरनेशनल ने सनब्रिज एग्रो नामक दूसरी कंपनी में 51.65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. यह हिस्सेदारी खरीदने के लिए एलाइटकॉन ने लगभग 128.40 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. कंपनी ने प्रत्येक शेयर 130 रुपये की कीमत पर खरीदा.

सनब्रिज एग्रो एक कृषि प्रोडक्ट कंपनी है और इसकी स्थापना 2022 में हुई थी. 31 मार्च, 2025 तक के वित्तीय वर्ष में कंपनी का कारोबार 1,44,304.32 लाख रुपये रहा.

कैसा है शेयर का हाल

यह स्मॉल कैप मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 5 वर्षों में 17,428.57 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले एक साल में इसमें 5,693.20 फीसदी का उछाल आया है. अगर शेयर प्राइस की बात करें तो बुधवार को इसका शेयर 4.98 फीसदी गिरकर 184.05 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52 वीक लो 3.12 रुपये है, जबकि 52 वीक हाई 422.65 रुपये है. अगर किसी ने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 1.75 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती.

यह भी पढ़ें: शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.