WeWork India IPO ने खुलने से पहले ही मचाया धमाल, एंकर इन्वेस्टर्स से जुटाए ₹1348 करोड़; जानें क्या है GMP का हाल
WeWork India IPO ने सब्सक्रिप्शन से पहले ही एंकर इनवेस्टर्स से 1,348 करोड़ रुपये जुटाकर बाजार में जोरदार शुरुआत की है. कंपनी ने 648 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 2 करोड़ से अधिक शेयर अलॉट किए हैं. 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक सब्सक्रिप्शन खुलेगा और 10 अक्टूबर को लिस्टिंग होगी. इस IPO का प्राइस बैंड 615-648 रुपये और लॉट साइज 23 शेयर तय हुआ है.

WeWork India IPO: WeWork India अपना IPO ला रही है. कंपनी ने अपने आगामी IPO से पहले 67 एंकर इन्वेस्टर्स से 1,348 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने इन निवेशकों को 648 रुपये प्रति शेयर (जिसका फेस वैल्यू 10 रुपये है) के हिसाब से कुल 2 करोड़ से अधिक शेयर अलॉट किए हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इस IPO में निवेश का मौका कब मिलने वाला है. साथ ही जानेंगे कि इसका GMP क्या है और GMP के मुताबिक कितना लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.
WeWork India IPO: कब मिलेगा निवेश का मौका
WeWork India IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अक्टूबर को खुलेगा और 7 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. इस IPO का अलॉटमेंट 8 अक्टूबर 2025 को होने की उम्मीद है, वहीं इसकी संभावित लिस्टिंग 10 अक्टूबर 2025 को होगी. 3,000 करोड़ रुपये के इस IPO में प्रमोटर 4.63 करोड़ शेयर बेचेंगे.
WeWork India IPO: प्राइस बैंड और लॉट साइज
WeWork India IPO का प्राइस बैंड 615-648 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. वहीं इस IPO का लॉट साइज 23 शेयर का रखा गया है. इसके लिए रिटेल निवेशकों को 14,904 रुपये (23 शेयर) लगाने होंगे.
WeWork India IPO: GMP
WeWork India IPO के GMP में पिछले दो दिनों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. Investorgain के मुताबिक इसका GMP 15 रुपये है, जिसे गुरुवार को 11:34 AM पर अपडेट किया गया है. GMP के मुताबिक यह अपने प्राइस 648 रुपये के मुकाबले 663 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. ऐसे में 2.31 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. रिटेल निवेशकों को एक लॉट पर 345 रुपये का लिस्टिंग गेन हो सकता है.
क्या करती है कंपनी
WeWork India भारत की एक फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस प्रदान करने वाली कंपनी है. यह भारत में WeWork ब्रांड की एकमात्र आधिकारिक कंपनी है और पिछले तीन सालों से कारोबार के साइज के मामले में देश की सबसे बड़ी ऑपरेटर रही है. कंपनी छोटे स्टार्टअप्स से लेकर बड़े कॉर्पोरेट्स तक, सभी तरह के व्यवसायों के लिए आधुनिक और हाई क्वालिटी वाले ऑफिस स्पेस उपलब्ध कराती है. इनमें से ज्यादातर ऑफिस देश के बड़े शहरों की बेहतरीन इमारतों में स्थित हैं. सितंबर 2024 तक कंपनी के पास 59 सेंटर थे, जहां 94,000 से अधिक डेस्क थीं और कुल क्षेत्रफल 6.48 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ था.
इन वर्कस्पेस में सभी आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं, जैसे मीटिंग रूम, हाई-स्पीड इंटरनेट, सुरक्षा, सफाई और पैंट्री सेवाएं. कंपनी ग्राहकों को ऑफिस लीज पर भी देती है, ताकि वे अपने व्यवसाय के बढ़ने के साथ आसानी से अपना ऑफिस स्पेस बढ़ा या घटा सकें. इसके ग्राहकों में AWS, JP Morgan और Grant Thornton जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सोने का खान बना ₹50 से सस्ता ये शेयर, नवरत्न कंपनी से मिला ₹2,485 करोड़ टेंडर, 1 दिन में 20% का रिटर्न
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

चार दिन बाद खुल रहा Tata Capital का IPO, लगाने जा रहे हैं दांव तो इन रिस्क फैक्टर पर डालें नजर

Tata Capital-LG E. के चक्कर में क्या आप भी कर रहे इस IPO को नजरअंदाज, देश भर में बनाती है हाईवे; 7 को खुलेगा इश्यू

Fabtech Technologies IPO: निवेशकों का रिस्पॉन्स अच्छा लेकिन GMP ने तोड़ी उम्मीदें; जानें कितने पर होगी लिस्ट
