सोने का खान बना ₹50 से सस्ता ये शेयर, नवरत्न कंपनी से मिला ₹2,485 करोड़ टेंडर, 1 दिन में 20% का रिटर्न
इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अटलांटा लिमिटेड का शेयर बुधवार को 20% उछलकर अपर सर्किट लग गया. यह तेजी IRCON इंटरनेशनल के साथ महाराष्ट्र के 2,485 करोड़ रुपये के एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के समझौते से आई है. हालांकि कंपनी का ताजा तिमाही नतीजे कमजोर रहे, लेकिन पांच साल में इसने निवेशकों को 600 फीसदी से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है.

Upper circuit in Atlantaa ltd: बुधवार को इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी Atlantaa लिमिटेड का शेयर रॉकेट बन गया. बाजार खुलते ही स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी आई और अपर सर्किट लगकर बंद हो गया. शेयरों में तेजी के पीछे की वजह नवरत्न कंपनी IRCON International Limited (IRCON) के साथ हुए समझौता है. पिछले कारोबारी दिवस में कंपनी 46.38 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
2,485 करोड़ की डील के बाद शेयर में तेजी
अटलांटा लिमिटेड कंपनी ने आईआरसीओएन इंटरनेशनल के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखा गया है. यह समझौता महाराष्ट्र में भंडारा-गडचिरोली एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए है, जो EPC मोड (पैकेज BG-03) में बनाया जाएगा. यह प्रोजेक्ट 34.786 किलोमीटर लंबा है और सरंडी से शुरू होकर भंडारा, किन्ही, ब्रह्मपुरी, चंद्रपुर तक जाता है.
महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) ने इस प्रोजेक्ट को 2,485 करोड़ रुपये की लागत से अटलांटा को सौंपा है. समझौता इस शर्त पर आधारित है कि आईआरसीओएन को एमएसआरडीसी द्वारा प्रोजेक्ट के लिए L-1 घोषित किया गया है, जो उचित टेंडर प्रक्रिया के बाद हुआ.
यह भी पढ़ें: IREDA के निवेशक ध्यान दें, Buy-Sell और Hold पर एक्सपर्ट ने दी सलाह; IPO प्राइस से इतना ऊपर है शेयर
5 साल में 600% से अधिक रिटर्न
बुधवार को 20 फीसदी तेजी के बाद अटलांटा के शेयर 46.38 रुपये पर पहुंच गया. पिछले तीन महीने में निवेशकों को 26 फीसदी, 6 महीने में 66 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि 1 साल में शेयर में 17 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि बीते 3 साल में इन्वेस्टर को 145 और 5 साल में 602 फीसदी का रिटर्न मिला है.

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
कंपनी का Q1FY26 का प्रदर्शन कमजोर रहा है. इस दौरान रेवेन्यू में 5.6 फीसदी की कमी आई है, जो पिछले साल 15.41 करोड़ रुपये से घटकर 14.54 करोड़ रुपये हो गया है. साथ ही, मुनाफे में भी बड़ी गिरावट देखी गई है. पिछले साल 13.29 करोड़ रुपये का मुनाफा होने के बावजूद इस बार 1.71 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

शेयरहोल्डर्स के लिए दोगुनी खुशखबरी! बैक-टू-बैक ये कंपनी देगी 575% डिविडेंड, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

अब शेयर बाजार में ठगी का रास्ता बंद! SEBI ने पेमेंट के लिए जारी किया UPI हैंडल, ट्रांजैक्शन से पहले देखें ये सिंबल

AI बेस्ड आर्डर मिलते ही उड़ने लगा ये शेयर, 1 महीने में 88% रिटर्न; क्या आपके पोर्टफोलियो से है अछूता
