Wakefit का प्री-IPO धमाका! एंकर निवेशकों से मिला 580 करोड़; HDFC Life, Tata MF समेत इन दिग्गजों ने लगाया दांव

एंकर बुक में कई बड़े घरेलू और विदेशी फंडों ने हिस्सा लिया है. इनमें HDFC Life Insurance, Bajaj Life Insurance, Prudential Hong Kong, 360 One, Steadview Capital और Amundi Funds New Silk Road शामिल हैं. Wakefit का 1289 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 दिसंबर को खुलकर 10 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने 185–195 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है,

Wakefit Innovations IPO Image Credit: money9 live

Wakefit IPO: होम और फर्निशिंग कंपनी Wakefit Innovations Ltd ने शुक्रवार को बताया कि उसने अपने आने वाले आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 580 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. यह अमाउंट पब्लिक इश्यू खुलने से कुछ दिन पहले जुटाई गई है, जिससे कंपनी के शेयर को लेकर निवेशकों के बीच मजबूत दिलचस्पी का संकेत मिलता है.

एंकर निवेशकों की मजबूत भागीदारी

कंपनी के अनुसार, एंकर बुक में कई बड़े घरेलू और विदेशी फंडों ने हिस्सा लिया है. इनमें HDFC Life Insurance, Bajaj Life Insurance, Prudential Hong Kong, 360 One, Steadview Capital और Amundi Funds New Silk Road शामिल हैं. इसके अलावा, कई घरेलू म्यूचुअल फंड हाउस जैसे HDFC MF, Axis MF, Mirae Asset MF, Nippon India MF, Tata MF, HSBC MF, Bandhan MF, Edelweiss MF और Mahindra Manulife MF को भी शेयर आवंटित किए गए. कंपनी ने कुल 2.97 करोड़ शेयर 195 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए, जिससे 580 करोड़ रुपये जुटे.

एंकर निवेशकों की सूची काफी मजबूत रही। इसमें शामिल हैं:

  • HDFC Life Insurance
  • Bajaj Life Insurance
  • Prudential Hong Kong
  • 360 One
  • Steadview Capital
  • Amundi Funds New Silk Road

IPO की शुरुआत 8 दिसंबर से

Wakefit का 1289 करोड़ रुपये का आईपीओ 8 दिसंबर को खुलकर 10 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने 185–195 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है और इस वैल्यूएशन के आधार पर कंपनी की कीमत करीब 6,400 करोड़ रुपये मानी जा रही है. इस IPO में 377 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 912 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है. OFS के तहत प्रमोटर और अन्य निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे, जिसकी वजह से प्रमोटरों की हिस्सेदारी घटकर लगभग 37% रह जाएगी.

कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि फ्रेश इश्यू से मिलने वाली अमाउंट का इस्तेमाल अलग-अलग प्लान में किया जाएगा. Wakefit 31 करोड़ रुपये से 117 नए COCO स्टोर खोलेगी, जबकि 15.4 करोड़ रुपये से नए मशीनरी और उपकरण खरीदे जाएंगे. इसके अलावा, 161.4 करोड़ रुपये मौजूदा स्टोर्स के किराए और लाइसेंस फीस पर खर्च किए जाएंगे. ब्रांड की पहचान और मार्केटिंग को बढ़ाने के लिए 108.4 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. बचे हुए अमाउंट सामान्य कॉरपोरेट आवश्यकताओं पर उपयोग होगी.

  • 117 नए COCO स्टोर खोलने के लिए – 31 करोड़ रुपये
  • नई मशीनें और उपकरण खरीदने के लिए – 15.4 करोड़ रुपये
  • मौजूदा स्टोर्स के किराये और लाइसेंस फीस के लिए – 161.4 करोड़ रुपये
  • ब्रांड के मार्केटिंग और विज्ञापन पर – 108.4 करोड़ रुपये

कंपनी का बिजनेस मॉडल और विस्तार

साल 2016 में स्थापित Wakefit ने कम समय में होम और फर्निशिंग बाजार में अपनी मजबूत पहचान बना ली है. वित्त वर्ष 2024 तक कंपनी की कुल आय 1,000 करोड़ रुपये के पार हो चुकी थी. कंपनी मैट्रेस, फर्नीचर और फर्निशिंग प्रोडक्ट बेचती है और अपना सामान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, COCO स्टोर्स, और बड़े ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाती है.

Wakefit का बिजनेस मॉडल पूरी तरह वर्टिकली इंटीग्रेटेड है, यानी प्रोडक्ट की डिजाइनिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस तक सभी चरण कंपनी खुद कंट्रोल करती है. कंपनी के पास कुल 5 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं दो बेंगलुरु में, दो होसुर में और एक सोनीपत में. इन यूनिट्स में आधुनिक मशीनरी, रोबोटिक आर्म्स और ऑटोमेशन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे प्रोडक्शन तेज और लागत कम रहती है.

वित्तीय प्रदर्शन और लिस्टिंग डेट

वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में Wakefit ने 724 करोड़ रुपये की इनकम और 35.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जो कंपनी के बढ़ते बिजनेस को दर्शाता है. Wakefit का शेयर 15 दिसंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होगा और निवेशकों के बीच इसे लेकर अच्छी उम्मीदें दिखाई दे रही हैं.

इसे भी पढ़ें: इस केमिकल कंपनी को मिला ऐंटी कैंसर कंपाउंड्स के लिए US पेटेंट, 17% तक भागा शेयर, 40% डिस्काउंट पर कर रहा ट्रेड

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.