अक्टूबर में मिलेगा 9 NFO में निवेश का मौका, ICICI, JioBlackRock, Zerodha समेत ये ला रहे नए फंड; देखें पूरी लिस्ट
अक्टूबर 2025 निवेशकों के लिए खास होने वाला है. इस महीने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में 9 नए NFO लॉन्च हुए हैं, जिनमें DSP, Edelweiss, JioBlackRock, Kotak, Motilal Oswal, Zerodha, Groww, The Wealth Company और ICICI Prudential के फंड शामिल हैं. इनमें Flexi Cap, Realty, Consumption, Ethical और Conglomerate जैसे विकल्प मौजूद हैं.

October NFO 2025: अक्टूबर का महीना निवेशकों के लिए नए अवसर लेकर आया है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इस महीने एक-दो नहीं, बल्कि 9 नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च हुए हैं, जो विभिन्न थीम्स और इंडेक्स में निवेश का विकल्प प्रदान कर रहे हैं. इनमें Flexi Cap, Realty, Consumption, Ethical और Conglomerate जैसे विभिन्न डायवर्सिफाइड फंड शामिल हैं. NFO किसी म्यूचुअल फंड स्कीम की शुरुआती निवेश पेशकश होती है, जो निवेशकों को न्यूनतम निवेश राशि पर फंड की यूनिट्स खरीदने का अवसर देती है. ये नए फंड विभिन्न निवेश टारगेट वाले निवेशकों के लिए एक नए अवसर की तरह हैं. तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से फंड उपलब्ध हैं और कब तक निवेश का मौका मिलेगा.
अक्टूबर 2025 में उपलब्ध नौ NFO की लिस्ट
DSP Nifty500 Flexicap Quality 30 ETF: यह एक Flexi Cap स्कीम है, जिसे 25 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 6 अक्टूबर को बंद होगी.
Edelweiss Nifty 1D Rate Liquid ETF Growth: इस स्कीम को 30 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 3 अक्टूबर को बंद होगी.
JioBlackRock Flexi Cap Fund: इस स्कीम को 23 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 7 अक्टूबर को बंद होगी.
Kotak Nifty 200 Momentum 30 ETF: इस फंड को 22 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 6 अक्टूबर को बंद होगा.
Motilal Oswal Consumption Fund: इस फंड को बुधवार (1 अक्टूबर) को लॉन्च किया गया था और यह 15 अक्टूबर को बंद होगा.
यह भी पढ़ें: ₹30 से कम के इस पेनी स्टॉक पर निवेशक रखें नजर, कंपनी को मिला ₹379940688 का बड़ा ऑर्डर; जानें शेयर का हाल
Zerodha Nifty 50 Index Fund: इस स्कीम को 26 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 10 अक्टूबर को बंद होगी.
Groww Nifty Realty ETF: इसे 19 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 3 अक्टूबर यानि शुक्रवार को बंद होगा.
The Wealth Company Ethical Fund: इसे 24 सितंबर को लॉन्च किया गया था और यह 8 अक्टूबर को बंद होगी.
ICICI Prudential Conglomerate Fund: यह New Fund Offer (NFO) 3 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 17 अक्टूबर 2025 को बंद होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

SEBI ने लॉन्च किया Mitra प्लेटफार्म, अब इनएक्टिव म्युचुअल फंड का पता लगाना होगा आसान, ये है प्रोसेस

खपत से कमाइए पैसा! मोतीलाल ओसवाल कंजंप्शन फंड लॉन्च, जानें क्या है इसमें खास

100 रुपये से शुरू करें Nifty 50 में निवेश, Zerodha ने लॉन्च किया दो नए Index Fund का NFO
