गोल्ड खरीदारों के लिए राहत! दशहरा के दिन लुढ़का सोना; जानें आपके शहर के ताजा रेट

सोने की दुनिया में आज फिर हलचल मची है. निवेशक और गहनों के खरीदार दोनों ही बाजार की चाल पर नजर रखे हुए हैं. जानिए आज की सोने की कहानी, शहरवार अपडेट के साथ.

सोने की कीमतें Image Credit: canva

बुधवार 2 अक्टूबर को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली है. बीते कुछ दिनों में अमेरिकी सरकार के शटडाउन की आशंका के कारण सोने की मांग बढ़ी थी, क्योंकि निवेशक सुरक्षित विकल्पों की तलाश में हैं. सोना हमेशा महंगाई से बचाव का एक मजबूत जरिया माना जाता है. इसमें 24 कैरट सोना निवेश के लिए सबसे महंगा होता है, जबकि 22 और 18 कैरट सोना ज्यादातर गहनों में इस्तेमाल होता है.

सोने की कीमतें आज (2 अक्टूबर 2025)

आज भारत में सोने की कीमतों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरट सोना अब ₹11,869 प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जो कल के मुकाबले ₹55 कम है. 22 कैरट सोना ₹10,880 प्रति ग्राम पर पहुँच गया है, जिसमें ₹50 की गिरावट आई है. वहीं, 18 कैरट सोना ₹8,902 प्रति ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो ₹38 नीचे है.

24 कैरट सोने की कीमतें (प्रतिग्राम) :

  • 1 ग्राम: ₹11,869 (कल ₹11,924) – ₹55 की गिरावट
  • 8 ग्राम: ₹94,952 (कल ₹95,392) – ₹440 की गिरावट
  • 10 ग्राम: ₹1,18,690 (कल ₹1,19,240) – ₹550 की गिरावट

शहरों में सोने के रेट्स

भारत के प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता में भी सोने की कीमतों में हल्की कमी देखी गई है. निवेशक और गहनों के खरीदार इस समय बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर रख रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिकी आर्थिक नीतियों और डॉलर की स्थिति के कारण सोने की कीमतों में अस्थिरता बनी रह सकती है.

शहर24 कैरट सोना (₹/ग्राम)22 कैरट सोना (₹/ग्राम)18 कैरट सोना (₹/ग्राम)
मुंबई11,86910,8808,902
दिल्ली11,86810,8798,901
चेन्नई11,87010,8828,903
कोलकाता11,86710,8788,900
बेंगलुरु11,86910,8808,902
हैदराबाद11,86810,8798,901
नोट: कीमतें स्थानीय बाजार और ज्वैलरी शॉप पर थोड़ा भिन्न हो सकती हैं.

इस समय सोने में निवेश करने वाले लोग और गहनों के खरीदार दोनों ही ध्यान रखें कि कीमतों में रोजाना बदलाव हो सकता है. सुरक्षित निवेश के लिए सोने के रेट्स की नियमित जानकारी रखना फायदेमंद रहेगा.