2000 करोड़ का IPO प्लान कर रही ये रियल स्टेट कंपनी, पाइपलाइन में है दमदार 24 प्रोजेक्ट; SEBI में फाइल किया DRHP

मुंबई स्थित Runwal Realty ने सेबी के पास IPO लाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. कंपनी का लक्ष्य 2000 करोड़ रुपये जुटाना है, जिसमें 1700 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल से आएंगे. यह रकम मुख्य रूप से कर्ज चुकाने और नए प्रोजेक्ट्स में निवेश के लिए इस्तेमाल होगी. कंपनी ने अब तक 35 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं.

Runwal Realty ने सेबी के पास IPO लाने के लिए DRHP दाखिल किया है. Image Credit: FreePik

Runwal Realty IPO: मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी Runwal Realty ने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. कंपनी IPO के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 1700 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 300 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है. कंपनी इस रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नए प्रोजेक्ट्स में करेगी.

IPO का स्ट्रक्चर

Runwal Realty का यह IPO दो हिस्सों में बंटा होगा. फ्रेश इश्यू का साइज 1700 करोड़ रुपये होगा जबकि ऑफर फॉर सेल से 300 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी 340 करोड़ रुपये का प्री IPO प्लेसमेंट भी ला सकती है. यह फ्रेश इश्यू के कुल साइज का 20 फीसदी से अधिक नहीं होगा.

फंड का इस्तेमाल

कंपनी IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से कर्ज चुकाने में करेगी. अगस्त 2025 तक कंपनी पर 3304 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है, जिस पर ब्याज दर 7.10 फीसदी से 12.91 फीसदी तक है. इसके अलावा रकम का यूज सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों और ग्रुप की अन्य यूनिट्स जैसे रिटेल वेंचर्स और मॉल डेवेलपर्स में किया जाएगा.

कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड

1978 में स्थापित Runwal Realty ने अब तक 35 प्रोजेक्ट पूरे किए हैं जो 11.22 मिलियन वर्ग फुट में फैले हैं. फिलहाल कंपनी 17 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है जिनका साइज 9.54 मिलियन वर्ग फुट है. कंपनी ने विभिन्न सेगमेंट में काम किया है जिनमें रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल शामिल हैं.

24 प्रोजेक्ट लाने की तैयारी

Runwal Realty का प्रोजेक्ट पाइपलाइन काफी मजबूत है. आने वाले समय में कंपनी 24 प्रोजेक्ट्स लाने की तैयारी कर रही है जो कुल 35.15 मिलियन वर्ग फुट में फैले होंगे. ये प्रोजेक्ट मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन और पुणे में होंगे और इनमें अल्ट्रा लग्जरी से लेकर मिड इनकम हाउसिंग तक शामिल होगी.

ये भी पढ़ें- Glottis IPO का इस दिन फाइनल होगा अलॉटमेंट, इतने रुपये पर पहुंचा GMP, आपको शेयर मिला या नहीं… ऐसे चेक करें

हॉस्पिटैलिटी में एंट्री की तैयारी

कंपनी अब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कदम रखने की तैयारी कर रही है. इसके तहत वर्ली, ठाणे और पुणे में तीन होटल बनाए जाएंगे. ये होटल मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट के तहत चलेंगे. इसके अलावा कंपनी के पास पहले से ही लगभग पूरी तरह भरे हुए ऑफिस और रिटेल प्रॉपर्टी हैं, जिससे उसकी रेगुलर इनकम मजबूत बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.