सस्ती के साथ अब सुरक्षित भी! Maruti की इन कारों ने Bharat NCAP टेस्ट में मारी बाजी; मिले 5 स्टार

Maruti Suzuki अब पहले की तरह सिर्फ किफायती गाड़ियां नहीं बल्कि सुरक्षित गाड़ियां भी पेश कर रही है. Victoris, Invicto और Dzire जैसे मॉडल्स ने ये साफ कर दिया है कि सुरक्षा अब कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है.

मारुति सुजुकी

Maruti Suzuki Bharat NCAP Crash Test: भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki को अक्सर ये आलोचना झेलनी पड़ी है कि वह किफायती दाम और माइलेज को तरजीह देती है, लेकिन गाड़ियों की सुरक्षा को उतना महत्व नहीं देती. लेकिन अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है. क्योंकि Bharat New Car Assessment Programme (Bharat NCAP) के हालिया क्रैश टेस्ट नतीजे बताते हैं कि Maruti Suzuki ने सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है. कई पॉपुलर मॉडल्स ने अच्छे-खासे सेफ्टी रेटिंग्स हासिल किए हैं. इसका मतलब ये है कि अब कंपनी अपने कस्टमर्स को सुरक्षित गाड़ियां देने के मामले में गंभीर हो गई है. आइए देखते हैं Maruti Suzuki की टॉप कारें और उनके Bharat NCAP क्रैश टेस्ट रिजल्ट्स.

Maruti Suzuki Victoris

Maruti Suzuki Victoris कंपनी की सबसे सुरक्षित कार के रूप में उभरकर सामने आई है. इसे एडल्ट और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन दोनों में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग, ESP, ABS-EBD और ISOFIX जैसे फीचर्स मिलते हैं. Victoris ने Maruti की लाइनअप में नया सुरक्षा मानक सेट किया है.

Maruti Suzuki Invicto

इसी तरह, प्रीमियम एमपीवी Invicto ने भी शानदार परफॉर्म में है. सुरक्षा की रेटिंग में इसने 5-स्टार हासिल किया है. यह कार Toyota के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसकी मजबूत बॉडी, 6 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स और क्रैश सेफ्टी इसे फैमिली कार सेगमेंट में बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं. इसने 30.43/32 (AOP) और 45/49 (COP) स्कोर दिए हैं.

Maruti Suzuki Dzire

वहीं Maruti Suzuki की सबसे अधिक बिकने वाली सेडान में से एक Dzire का नया जनरेशन मॉडल भी पीछे नहीं है. यह Maruti की पहली सेडान है जिसने 5-स्टार Bharat NCAP रेटिंग पाई है. Dzire ने 29.46/32 (AOP) और 41.57/49 (COP) स्कोर किए. इसमें ड्यूल एयरबैग, ABS-EBD, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.

Maruti Suzuki Baleno

हालांकि, पॉपुलर हैचबैक Baleno उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसे 4-स्टार (एडल्ट) और 3-स्टार (चाइल्ड) रेटिंग मिली है. ऊपरी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग के साथ इसका स्कोर 26.52/32 (AOP), जबकि बेस वेरिएंट जिसमें सिर्फ 2 एयरबैग हैं, उसने 24.04/32 (AOP) स्कोर किया है. चाइल्ड सेफ्टी का स्कोर सभी वेरिएंट्स में 34.81/49 रहा है यानी, Baleno सुरक्षित तो है, लेकिन इसका सेफ्टी लेवल ऊपरी वेरिएंट्स में ज्यादा भरोसेमंद है.

इसे भी पढ़ें- Maruti Suzuki Victoris Vs Honda Elevate: कौन है बेहतर मिड-साइज SUV; जानें एडवांस फीचर्स और कीमत

कुल मिलाकर देखा जाए तो Maruti Suzuki अब पहले की तरह सिर्फ किफायती गाड़ियां नहीं बल्कि सुरक्षित गाड़ियां भी पेश कर रही है. Victoris, Invicto और Dzire जैसे मॉडल्स ने ये साफ कर दिया है कि सुरक्षा अब कंपनी की सबसे बड़ी प्राथमिकता बन चुकी है.