सैम ऑल्टमैन की OpenAI ने मस्क की SpaceX को पछाड़ा, ChatGPT बनाने वाली कंपनी का वैल्यूएशन हुआ 500 अरब डॉलर

Sam Altman's OpenAI: ये शेयर थ्राइव कैपिटल, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप, अबू धाबी के एमजीएक्स और टी. रो प्राइस जैसे निवेशकों को बेचे गए. इस बड़ी डील ने ओपनएआई की कीमत 300 अरब डॉलर से भी अधिक कर दी. इस डील से ओपनएआई, स्पेसएक्स के 400 अरब डॉलर के वैल्यूएशन से आगे निकल गया है.

सैम ऑल्टमैन की OpenAI की वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर तक पहुंची. Image Credit: TV9 भारतवर्ष/Getty Images

Sam Altman’s OpenAI: गुरुवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर तक पहुंच गई है, जिससे एलन मस्क की स्पेसएक्स पीछे छूट गई. रॉयटर्स के सूत्रों के हवाले से, ओपनएआई की 500 अरब डॉलर की वैल्यूएशन एक डील के बाद हुई है, जिसमें मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों ने लगभग 6.6 अरब डॉलर की कीमत के शेयर बेचे हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शेयर थ्राइव कैपिटल, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प, ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप, अबू धाबी के एमजीएक्स और टी. रो प्राइस जैसे निवेशकों को बेचे गए. इस बड़ी डील ने ओपनएआई की कीमत 300 अरब डॉलर से भी अधिक कर दी, जो इस साल की शुरुआत में सॉफ्टबैंक के नेतृत्व वाले फाइनेंसिंग राउंड के दौरान पहुंची थी.

प्रोजेक्ट पर खर्च हो सकता है खरबों डॉलर

सैम ऑल्टमैन की ओपनएआई और जेन्सेन हुआंग की एनवीडिया उन लीडिंग कंपनियों में शामिल हैं, जो डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्विसेज के डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल स्तर पर प्रयास कर रही हैं. इस प्रोजेक्ट पर खरबों डॉलर खर्च होने की उम्मीद है. हालांकि, अभी तक इसने कोई मुनाफा नहीं कमाया है, लेकिन यह अमेरिकी स्टार्टअप ओरेकल कॉर्प और एसके हाइनिक्स इंक जैसी कंपनियों के साथ बड़ी डील करके इस इंफ्रास्ट्रक्टेर के डेवलपेंट में तेजी लाने में मदद कर रहा है.

स्पेसएक्स का वैल्यूएशन

इस डील से ओपनएआई, स्पेसएक्स के 400 अरब डॉलर के वैल्यूएशन से आगे निकल गया है. यह उपलब्धि ऑल्टमैन की कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण समय के साथ मेल खाती है, जो माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ एक अधिक पारंपरिक लाभकारी कंपनी में बदलने के लिए बातचीत कर रही है.

ओपनएआई की स्थापना 2015 में एक नॉन-प्रॉफिटबेल इंस्टीट्यूशन के रूप में की गई थी, जो डिजिटल इंटेलिजेंस को ऐसे तरीके से आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है जिससे ओवरऑल मानवता को लाभ हो. नियोजित परिवर्तनों से मौजूदा ओपनएआई गैर-लाभकारी संस्था को एक नए पब्लिक बेनिफिट कॉरपेरेशन पर कंट्रोल मिलेगा.

सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क

सैम ऑल्टमैन और एलन मस्क, दोनों ही ओपनएआई के को-फाउंडर थे और इस टेक्नोलॉजी से मनुष्यों को होने वाले खतरों के बारे में उनकी राय एक जैसी थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच मतभेद हो गए. इस सप्ताह की शुरुआत में सूचना में बताया गया कि ओपनएआई ने 2025 की पहली छमाही में लगभग 4.3 अरब डॉलर का रेवेन्यू अर्जित किया, जो पिछले पूरे वर्ष की तुलना में लगभग 16 फीसदी अधिक है.

टेक दिग्गज के बीच प्रतिस्पर्धा

यह सेल्स ऐसे समय में हुई है जब टेक दिग्गज आकर्षक सैलरी पैकेज के साथ एआई प्रतिभाओं के लिए आक्रामक प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. मेटा, स्केल एआई में अरबों डॉलर का निवेश कर रहा है और उसने अपने 28 वर्षीय सीईओ, एलेक्जेंडर वांग को अपनी नई सुपर इंटेलिजेंस यूनिट का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें: IREDA के निवेशक ध्यान दें, Buy-Sell और Hold पर एक्सपर्ट ने दी सलाह; IPO प्राइस से इतना ऊपर है शेयर