सितंबर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी खपत, त्योहारी सीजन और GST रेट कट का दिखा असर, ऑटो सेल्स में उछाल
त्योहारों के सीजन और गाड़ियों की बिक्री ने पेट्रोल-डीजल की खपत को बढ़ावा दिया है. हालांकि, एविएशन सेक्टर में लगातार गिरती ईंधन मांग चिंता का विषय बनी हुई है, जबकि रसोई गैस की खपत में स्थिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. सितंबर 2025 में पेट्रोल की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 7.5 फीसदी बढ़ी. इसी तरह डीजल की बिक्री भी 6.27 फीसदी ज्यादा रही.

भारत में सितंबर महीने में पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ी है. सितंबर 2025 में पेट्रोल की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7.5 फीसदी बढ़ी है. इसी तरह डीजल की बिक्री भी 6.27 फीसदी अधिक रही. पेट्रोलियम मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, त्योहारों की शुरुआत और जीएसटी रेट कटौती के बाद गाड़ियों की अधिक बिक्री की वजह से ट्रांसपोर्ट ईंधन की मांग में इजाफा हुआ है.
जेट ईंधन की मांग में गिरावट
हालांकि पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ी है, लेकिन एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी जेट ईंधन की मांग में कमी देखने को मिली है. सितंबर में ATF की बिक्री 1.3 फीसदी घटी है. यह लगातार तीसरा महीना है जब जेट ईंधन की मांग गिरी है. चालू वित्त वर्ष में अब तक ATF की बिक्री 1 फीसदी से भी कम बढ़ी है.
रसोई गैस की मांग में इजाफा
इसके अलावा रसोई गैस (LPG) की खपत भी सितंबर में बढ़ी है. साल-दर-साल तुलना में सितंबर में LPG की बिक्री 6.5 फीसदी बढ़ी है. अप्रैल से सितंबर तक कुल मिलाकर रसोई गैस की खपत 7.5 फीसदी ज्यादा रही है.
इसे भी पढ़ें- एलन मस्क ने रचा इतिहास, 500 अरब डॉलर नेटवर्थ छूने वाले पहले व्यक्ति; जानें दूसरे पर कौन
जीएसटी रेट कट का असर
बता दें कि 22 सितंबर से जीएसटी रेट कट का असर बाजार में दिखना शुरू हो गया है. गाड़ियों की बिक्री में तेजी आई है. शोरूम्स में भीड़, बुकिंग और पूछताछ में खासकर पैसेंजर कार और टू-व्हीलर सेगमेंट में बड़ा उछाल देखा गया. मारुति सुजुकी ने 22 से 25 सितंबर के बीच सिर्फ चार दिनों में 75,000 से ज्यादा गाड़ियां बेच डालीं. वहीं तुलना करें तो अगस्त के पूरे महीने में मारुति ने करीब 1.35 लाख गाड़ियां बेची थीं यानी महीने के आखिर में जोरदार रिकवरी हुई.
इसे भी पढ़ें- 25 विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज को बोरिया बिस्तर समेटने का आदेश, भारत में नहीं कर पाएंगे ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट
Latest Stories

गोल्ड खरीदारों के लिए राहत! दशहरा के दिन लुढ़का सोना; जानें आपके शहर के ताजा रेट

बापू के सामने ट्रंप लगाते टैरिफ, क्या करते महात्मा गांधी…

एलन मस्क ने रचा इतिहास, 500 अरब डॉलर नेटवर्थ छूने वाले पहले व्यक्ति; जानें दूसरे पर कौन
