गाड़ी का गियर अटक रहा है? ये छोटी जांच करके बचा सकते हैं हजारों रुपये, नहीं होगा भारी नुकसान

अगर आपकी गाड़ी का गियर अटक रहा है, शिफ्ट करते समय आवाज आ रही है या रिवर्स गियर लगाने में दिक्कत हो रही है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अक्सर यह समस्या गियर बॉक्स खराब होने से नहीं, बल्कि गियर ऑयल की खराब स्थिति या क्लच सिस्टम की गड़बड़ी से होती है. गियर ऑयल का स्तर और क्वालिटी चेक करके आप आसानी से समस्या पहचान सकते हैं और महंगे रिपेयर खर्च से बच सकते हैं.

गियर शिफ्टिंग समस्या कैसे दूर करें Image Credit: AI/canva

Gearbox Repair: अगर आप गाड़ी चलाते समय गियर बदलने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं, तो यह एक गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. कई बार गियर शिफ्ट करते वक्त अजीब आवाज आना, गियर का सख्त लगना या झटके महसूस होना जैसी दिक्कतें सामने आती हैं. ऐसे में अक्सर लोग सोचते हैं कि गियर बॉक्स ही खराब हो गया है और महंगी मरम्मत कराने लगते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार ये समस्याएं सिर्फ गियर ऑयल की वजह से होती हैं, जिसे आसानी से ठीक किया जा सकता है.

गियर में दिक्कत होने पर क्या करें

अगर गाड़ी का गियर ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो सबसे पहले गियर ऑयल की जांच करें. यह देखें कि कहीं ऑयल का स्तर कम तो नहीं है या फिर वह खराब तो नहीं हो गया है. अगर ऑयल काला या गाढ़ा हो गया है, तो उसे बदलने की आवश्यकता हो सकती है. ध्यान रखें कि गियर बॉक्स को खोलना एक महंगा और जटिल काम है, इसलिए पहले ऑयल की स्थिति जरूर चेक करें.

रिवर्स गियर में समस्या?

कई ड्राइवर्स को रिवर्स गियर लगाते समय ज्यादा जोर लगाना पड़ता है या फिर आवाज आती है. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रिवर्स गियर अन्य गियरों की तुलना में थोड़ा सख्त होता है, इसलिए इसमें घबराने की जरूरत नहीं है. अगर रिवर्स गियर लगाने में दिक्कत हो रही है, तो पहले न्यूट्रल में क्लच छोड़ें और फिर दोबारा क्लच दबाकर गियर शिफ्ट करने का प्रयास करें. इससे गियर शाफ्ट का मूवमेंट रुक जाता है और गियर आसानी से लग जाता है.

यह भी पढ़ें: स्टॉक स्प्लिट के बाद PSU कंपनी दे रही सबसे बड़ा डिविडेंड, जानें क्या है रकम और रिकॉर्ड डेट

गियर बॉक्स की मरम्मत से पहले याद रखें ये बातें