Infinix ने लॉन्च किया Hot 60i, दमदार बैटरी और 50MP कैमरे के साथ; जानें पूरे फीचर्स और कीमत
Infinix ने अपने बजट Hot सीरीज में नया Hot 60i 5G लॉन्च किया है, जिसमें 6.75 इंच 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स हैं. इसकी कीमत 9,299 रुपये है, जबकि लॉन्च ऑफर के तहत पहले दिन 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

Infinix Hot 60i Launched: Infinix ने अपने बजट-फ्रेंडली Hot सीरीज में एक और नया मॉडल Hot 60i 5G लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे खासतौर पर ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया है जो कम कीमत में नए फीचर्स और 5G कनेक्टिविटी चाहते हैं. यह फोन IP64 रेटिंग, 6000mAh की पावरफुल बैटरी, MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसी खूबियों के साथ आता है. लॉन्च कीमत इसे बजट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाती है. आइए विस्तार से इसके स्पेसिफिकेशन देते हैं.
डिजाइन और डिस्प्ले
Infinix Hot 60i में 6.75 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट है. यह तेज और स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. 670 निट्स की पीक ब्राइटनेस के कारण धूप में भी स्क्रीन पर कंटेंट आसानी से देखा जा सकता है. डिस्प्ले को Panda Glass प्रोटेक्शन से सुरक्षित किया गया है, जिससे स्क्रैच और हल्के झटकों से बचाव होता है. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा, लेकिन पानी में डुबोने के लिए ठीक नहीं है.
परफॉर्मेंस और स्टोरेज
फोन में MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और Mali-M57 MC2 GPU का इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के लिए अच्छा प्रदर्शन देता है. इसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है, जो इस प्राइस सेगमेंट में काफी बड़ी सुविधा है.
कैमरा सेटअप
Infinix Hot 60i के पिछले हिस्से में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो 2K रिजॉल्यूशन पर 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है. कैमरे के साथ LED फ्लैश भी है, जो कम रोशनी में फोटो और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बनाता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो डेली यूज के लिए अच्छा है.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देने का दावा करती है. भारी इस्तेमाल के बाद भी यह बैटरी आसानी से एक से डेढ़ दिन तक चल सकती है. लंबे बैकअप के कारण यह फोन उन लोगों के लिए बेहतर है जो बार-बार चार्जिंग नहीं करना चाहते.
कीमत और ऑफर
Infinix Hot 60i 5G की कीमत 9,299 रुपये रखी गई है, जो इसके एकमात्र 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. लॉन्च ऑफर के तहत, पहले दिन प्री-पेड कार्ड से खरीदने पर 300 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा, जिससे इसकी प्रभावी कीमत 8,999 रुपये रह जाएगी. यह फोन 21 अगस्त से Flipkart और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ग्राहकों को यह स्मार्टफोन चार रंगों में मिलेगा- शैडो ब्लू (Shadow Blue), मानसून ग्रीन (Monsoon Green), प्लम रेड (Plum Red) और स्लीक ब्लैक (Sleek Black).
ये भी पढ़ें- Vi का धमाल! लॉन्च किए चार नए प्लान, एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ; जानें विस्तार में
Latest Stories

IPO के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, नोएडा की महिला से 88 लाख की ठगी, पैसा लगाने से पहले चेक करें BSE-NSE

Vi का धमाल! लॉन्च किए चार नए प्लान, एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ; जानें विस्तार में

भारतीय टैबलेट मार्केट में धमाकेदार बढ़त, Q2 2025 में 20% की उछाल; एप्पल बना मार्केट लीडर
