ग्वालियर में टला बड़ा हादसा, दूसरे प्रयास में लैंड हुई एयर इंडिया की प्लेन; 160 यात्री थे सवार
ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से बड़ा हादसा टल गया. शनिवार दोपहर बोइंग विमान पहले प्रयास में लैंड नहीं कर पाया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि, दूसरे प्रयास में फ्लाइट सुरक्षित उतर गई और 160 यात्री सुरक्षित रहे. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी. कुछ यात्रियों ने घटना के बाद हवाई अड्डा प्रशासन और एयर इंडिया अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई.

Air India Gwalior Airport: मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे पर शनिवार दोपहर एयर इंडिया की एक फ्लाइट के पहले प्रयास में लैंडिंग न कर पाने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई. हालांकि, दूसरे प्रयास में विमान सुरक्षित उतर गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डा प्रशासन और एयर इंडिया के अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई.
विमान ने क्यों नहीं की पहले प्रयास में लैंडिंग?
ग्वालियर हवाई अड्डे के निदेशक ए.के. गोस्वामी ने बताया कि यह फ्लाइट बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही थी और यह एक बोइंग विमान था. उन्होंने कहा कि पहले प्रयास में विमान उतर नहीं पाया, लेकिन दूसरे प्रयास में सफलतापूर्वक लैंड कर गया. किसी भी यात्री को मामूली चोट तक नहीं आई, हालांकि इस घटना से यात्रियों में डर जरूर फैल गया.
गोस्वामी ने यह भी स्पष्ट किया कि विमान में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी और बाद में यह विमान ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए सुरक्षित रूप से उड़ान भर गया. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि विमान पहले प्रयास में नहीं उतर पाता, लेकिन दूसरी बार में सफलतापूर्वक लैंड कर जाता है.
160 यात्री थे सवार
इस घटना के समय विमान में 160 यात्री सवार थे. इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई. एक अधिकारी ने बताया कि विमान से उतरने के बाद कुछ यात्रियों ने हवाई अड्डे के साथ ही विमानन कंपनी के अधिकारियों के पास घटना के संबंध में शिकायत दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें: Waaree Technologies, Ola और Vi समेत इन 10 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा किया आधा, एक साल में 68 फीसदी तक टूटे शेयर
कुछ दिन पहले बाल-बाल बचा था हादसा
कुछ दिनों पहले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई सांसदों और अन्य यात्रियों को लेकर एक एयर इंडिया की फ्लाइट तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही थी. हालांकि, मौसम के कारण इसे चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया. यहां तक तो स्थिति सामान्य रही लेकिन लैंडिंग के समय एक बड़ा हादसा होने से बच गया. विमान जैसे ही लैंड करने वाला था, पायलट ने देखा कि एक अन्य फ्लाइट रनवे पर खड़ी है. पायलट ने तुरंत ही विमान को दोबारा हवा में उड़ा दिया जिससे बड़ा हादसा टल गया.
Latest Stories

यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप-पुतिन वार्ता का भारत ने किया स्वागत, कहा- रास्ता सिर्फ संवाद और कूटनीति से ही

Delhi-NCR में बूंदाबांदी; गाजियाबाद, मेरठ, मथुरा में रेड अलर्ट, जानें जन्माष्टमी पर कैसा होगा मौसम का मिजाज

बिहार में बिजनेस को मिलेगी रफ्तार! राज्य में दोगुनी होगी सब्सिडी और जीएसटी की प्रोत्साहन राशि
