बिहार में बिजनेस को मिलेगी रफ्तार! राज्य में दोगुनी होगी सब्सिडी और जीएसटी की प्रोत्साहन राशि

बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने निवेश बढ़ाने और रोजगार देने के लिए स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज शुरू किया है. इसके तहत सब्सिडी, इंटरेस्ट और जीएसटी प्रोत्साहन राशि दोगुनी होगी तथा रोजगार देने वाले उद्योगों को फ्री जमीन मिलेगी. सरकार ने अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Special Economic Package In Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव से पहले फिर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने राज्य में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए विशेष पैकेज का ऐलान किया है. जिसके तहत निवेशकों और उद्यमियों के लिए कई ‘स्पेशल आर्थिक पैकेज’ घोषित किए हैं. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट प्लेटफॉर्म X पर दी.

क्या है विशेष आर्थिक पैकेज?

इसके तहत, राज्य में प्राइवेट सेक्टर को बिहार में इंडस्ट्री लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कैपिटल सब्सिडी, इंटरेस्ट तथा जीएसटी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दोगुना कर दिया है. इंडस्ट्री लगाने के लिए सभी जिलों में जमीन की व्यवस्था की जाएगी तथा अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को फ्री में जमीन दी जाएगी. साथ ही बिहार में इंडस्ट्री खड़ा करने के लिए जमीन से संबंधित हुए विवादों को खत्म किया जाएगा. हालांकि ये सभी सुविधाएं अगले 6 महीने में उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को ही दी जाएंगी.

क्या है मकसद?

सीएम नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि सरकार के इस पहल का मकसद बिहार में उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना तथा बिहार के युवाओं को दक्ष और आत्मनिर्भर की ओर तैयार करना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके और उनका भविष्य सुरक्षित हो सके तथा बिहार सरकार अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.

50 लाख युवाओं के रोजगार का लक्ष्य हुआ पूरा

सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि इससे पहले साल 2020 में सात निश्चय-2 योजना के तहत की गई घोषणा के क्रम में हमने 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार का लक्ष्य पूरा कर लिया है. अब हमारी सरकार ने अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी एवं रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. राज्य में उद्योग लगाने और स्वरोजगार करने वालों को कई प्रकार की सुविधाएं देकर सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है. अब बिहार में उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- FASTag Annual Pass को पहले दिन मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 1.4 लाख यूजर्स ने खरीदा, जानें एक्टिवेशन की प्रक्रिया