जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, जानें इसका रूट; टाइमटेबल और टिकट की कीमत
भारतीय रेलवे ने Howrah-Bhagalpur वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बढ़ाकर अब इसे Howrah-Jamalpur वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चलाना शुरू कर दिया है. इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रियों को कम समय में आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं इस रूट पर चलने वाली ट्रेन की टाइमटेबल और टिकट कीमत.

जमालपुर और हावड़ा के बीच यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा को हरी झंडी मिल गई है. दरअसल भारतीय रेलवे ने Howrah-Bhagalpur वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बढ़ाकर Howrah-Jamalpur वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में चलाना शुरू कर दिया है. यह नई ट्रेन यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव देगी और हावड़ा-जमालपुर यात्रा अब और भी आसान हो जाएगी.
क्या है खासियत?
जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस लंबे समय से लोगों की मांग रही. इसे शुरू करने का मकसद क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर करना और यात्रियों का समय बचाना है. नई ट्रेन सेमी हाईस्पीड ट्रेन है और यह 441 किलोमीटर की दूरी को केवल 6 घंटे 35 मिनट में तय करेगी. इसके साथ ही यह इस रूट पर अब तक की सबसे तेज ट्रेन बन गई है. हालांकि, इसका नियमित संचालन 17 अगस्त 2025 से होगा.
क्या है गाड़ी नंबर और कितने दिन चलेगी ट्रेन?
जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर 22310/22309 है. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में छह दिन चलेगी. जमालपुर से हावड़ा की यात्रा के दौरान जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 8 स्टेशनों पर रुकेगी. जिसमें भागलपुर, बराहाट, मंदर हिल, हंसडीहा, नोनियात, दुमका, रामपुरहाट और बोलपुर शांतिनिकेतन स्टेशन शामिल हैं. ट्रेन में कुल 590 यात्री यात्रा कर सकेंगे, जिनमें 44 यात्री EC कोच में और 546 यात्री चेयर कार में बैठ सकेंगे.
जानें टाइम टेबल और किराया
इस ट्रेन के AC चेयर कार (CC) में यात्रा करने के लिए आपको 1290 रुपये देने होंगे. जबकि, इस ट्रेन के एग्जिक्युटिव चेयर कार (EC) में यात्रा करने के लिए आपको 2335 रुपये देने होंगे. जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर हावड़ा जंक्शन पर रात 10:05 बजे पहुंचेगी. जब कि वापसी में 22309 हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 7:45 बजे रवाना होगी और जमालपुर जंक्शन पर दोपहर 2:15 बजे पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- बिहार में बिजनेस को मिलेगी रफ्तार! राज्य में दोगुनी होगी सब्सिडी और जीएसटी की प्रोत्साहन राशि
Latest Stories

₹91,000 करोड़ के सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स-मर्क में डील की तैयारी, केमिकल सप्लाई पर फोकस

जन्माष्टमी पर सोना टूटा, चांदी चढ़ी! देखिए आपके शहर में क्या है रेट

Bank Holiday: जन्माष्टमी के बावजूद आज इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
