Bank Holiday: जन्माष्टमी के बावजूद आज इन शहरों में खुले रहेंगे बैंक, जाने से पहले ले लीजिए जानकारी
16 अगस्त 2026 को जन्माष्टमी और क्षेत्रीय त्योहारों के कारण कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जबकि कुछ जगह यह कामकाजी शनिवार रहेगा. अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ और जम्मू जैसे शहरों में बैंक बंद हैं. वहीं, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु और पटना जैसे बड़े शहरों में बैंक खुले रहेंगे.

Krishna Janmashtami Bank holiday: अगर आप 16 अगस्त 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो पहले यह जरूर जान लें कि आपके राज्य में बैंक खुले हैं या बंद. दरअसल, इस साल 16 अगस्त शनिवार को कई राज्यों में जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती का अवकाश है तो वहीं, कुछ राज्यों में यह दिन एक सामान्य कामकाजी शनिवार रहेगा.
कहां बंद रहेंगे बैंक?
16 अगस्त 2025 को जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती के मौके पर जिन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, उनमें शामिल हैं अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, विजयवाड़ा.
कहां खुले रहेंगे बैंक?
चूंकि 16 अगस्त तीसरा शनिवार है और यह छुट्टी में नहीं आता, इसलिए बाकी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे. इनमें अगरतला, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गुवाहाटी, इम्फाल, ईटानगर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम है.
अगस्त 2025 में बैंक हॉलिडे
19 अगस्त 2025: मणिपुर में महाराजा बीर बिक्रम किशोर मणिक्य बहादुर की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे.
25 अगस्त 2025: असम में महान संत और विद्वान श्रीमंत शंकरदेव की पुण्यतिथि पर बैंक बंद रहेंगे.
27 अगस्त 2025: गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त 2025: ओडिशा में नुआखाई और गोवा में गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पर बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने पर क्या करें?
हालांकि बैंक बंद होने पर भी आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, एटीएम, वॉलेट जैसी डिजिटल सर्विस का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं. यानी कि बैंक बंद होने की स्थिति में आप पैसे भेजने या निकालने जैसे ऑनलाइन काम आराम से कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको चेक जमा करना है, या फिर ड्राफ्ट बनवाना है या अगर आपको बैंक में अपना अकाउंट खोलना है, तो आपका काम नहीं हो पाएगा. ये सभी काम आपकी नजदीकी ब्रांच खुलने के बाद ही हो सकेंगे.
इसे भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन में सीजफायर नहीं, अलास्का बैठक में नहीं बनी कोई डील; जानें 3 घंटे चली ट्रंप-पुतिन बातचीत में क्या-क्या हुआ
Latest Stories

जमालपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, जानें इसका रूट; टाइमटेबल और टिकट की कीमत

जन्माष्टमी पर सोना टूटा, चांदी चढ़ी! देखिए आपके शहर में क्या है रेट

रूस-यूक्रेन में सीजफायर नहीं, अलास्का बैठक में नहीं बनी कोई डील; जानें 3 घंटे चली ट्रंप-पुतिन बातचीत में क्या-क्या हुआ
