जन्माष्टमी पर सोना टूटा, चांदी चढ़ी! देखिए आपके शहर में क्या है रेट

जन्माष्टमी के मौके पर सर्राफा बाजार से बड़ी खबर सामने आई है. सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. आज निवेशक और ग्राहक दोनों के लिए अहम दिन माना जा रहा है. जानिए बाजार में क्या बदलाव आया और किन शहरों में इसका असर दिखा.

सोना का भाव Image Credit: FreePik

Gold Rate August: जन्माष्टमी के पर्व पर देशभर में सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. सोना जहां थोड़ा सस्ता हुआ है, वहीं चांदी की कीमतों में तेजी आई है. त्योहारी सीजन में आमतौर पर सोने-चांदी की मांग बढ़ जाती है, लेकिन आज यानी 16 अगस्त को सोने की दरों में गिरावट देखने को मिली है. बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर डॉलर इंडेक्स और ज्वैलरी सेक्टर की मांग में उतार-चढ़ाव का असर सोने-चांदी के भाव पर पड़ा है.

आज का सोने का भाव

16 अगस्त को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,380 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज हुआ है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 92,940 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है. पिछले दिनों की तुलना में यह दर थोड़ी कम है.

प्रमुख शहरों में सोने का भाव

आज अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतों में मामूली अंतर देखने को मिला.

शहर24 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)22 कैरेट सोना (₹/10 ग्राम)
दिल्ली1,01,38092,940
अयोध्या1,01,38092,940
चंडीगढ़1,01,38092,940
हैदराबाद1,01,23092,890
जयपुर1,01,38092,940
लखनऊ1,01,38092,940

यह भी पढ़ें: इन 5 कंपनियों के शेयर हुए सस्ते, औसत से कम PE रेशियो पर कर रहे ट्रेड, 5 साल में दिया 800% रिटर्न; चेक करें लिस्ट

आज का चांदी का भाव

सोने के मुकाबले आज चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. कई शहरों में दाम बढ़े हैं.

  • दिल्ली: ₹1,16,200 प्रति किलोग्राम
  • अयोध्या: ₹1,16,200 प्रति किलोग्राम
  • चंडीगढ़: ₹1,16,200 प्रति किलोग्राम
  • हैदराबाद: ₹1,26,200 प्रति किलोग्राम
  • जयपुर: ₹1,16,200 प्रति किलोग्राम

विशेषज्ञ मानते हैं कि त्योहारी सीजन के चलते आने वाले दिनों में सोने और चांदी की मांग में इजाफा हो सकता है. कुल मिलाकर, जन्माष्टमी के दिन सोना थोड़ा सस्ता हुआ है लेकिन चांदी की कीमतों में मजबूती दिख रही है.