IPO के नाम पर हो रहा फर्जीवाड़ा, नोएडा की महीला से 88 लाख की ठगी, पैसा लगाने से पहले चेक करें BSE-NSE
हाल ही में नोएडा की एक महिला को IPO निवेश के बहाने 87.5 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. धोखाधड़ी व्हाट्सएप/कॉल से शुरू हुई, जहां फर्जी ब्रोकर्स ने शुरुआती रिटर्न देकर भरोसा जीता, फिर पूरी रकम फ्रीज कर दी. SEBI-रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म्स से ही निवेश करें और हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें.

IPO Scam: इन दिनों भारत का IPO बाजार दमदार है. निवेशकों को मिलने वाले रिटर्न इसे और भी दिलचस्प बना दिया है. इसी का फायदा साइबर अपराधी उठा रहा है. लोगों की रुची को देखते हुए साइबर अपराधी IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए ठगी कर रहा है. हालिया मामला नोएडा सेक्टर 23 का है. इसमें 53 वर्षीय एक महिला से 9 जुलाई से 8 अगस्त के बीच IPO के जरिए शेयर बाजार निवेश धोखाधड़ी में पर 87.50 लाख रुपये की ठगी की गई.
IPO में इनवेस्टमेंट के नाम पर 87.50 लाख की ठगी
इस तरह के फ्रॉड में जालसाज लोगों को किसी ना किसी भरोसेमंद प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म के नाम पर मैसेज करते हैं. निवेश के बाद शुरुआती वक्त में कुछ रिटर्न भी देते हैं. इससे आकर्षित होकर निवेशक गाढ़ी कमाई निवेश कर देते हैं. इससे बाद उनका निवेश या रिटर्न किसी ना किसी कारण से रोक दिया जाता है.
HT की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा सेक्टर 23 की रहने वाली इस पीड़िता के साथ भी यही हुआ. 9 जुलाई को उन्हें किसी अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज करने वाले ने प्राइवेट बैंक से होने का दावा किया. जालसाजों ने उन्हे भरोसा दिलाया कि वे शेयर ट्रेडिंग और आईपीओ अलॉटमेंट में उनकी मदद करेगा. महिला ने एक लाख रुपये से ट्रेडिंग शुरू की और धीरे-धीरे निवेश की रकम बढ़ाती गई. पीड़िता ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध राशि से अधिक शेयर उन्हें अलॉट कर दिया गया. बाद में उस राशि के भुगतान के लिए उसे मजबूर किया गया. पेमेंट नहीं कर पाने के बाद उनकी निवेश की सारी रकम को फ्रीज कर दिया गया. इससे निवेशक के 87.50 लाख रुपये डूब गए.
इन्वेस्टमेंट स्कैम से ऐसे बचें?
- शेयर बाजार में सालाना 12-15 फीसदी रिटर्न सामान्य है. कोई भी स्कीम जो गारंटी के साथ दोगुना-तिगुना पैसा देने की बात करे तो उससे सतर्क रहें.
- कोई भी इन्वेस्टमेंट सलाह देने वाला व्यक्ति या ग्रुप SEBI और RBI से प्रमाणित है या नहीं, इसकी जांच करें.
- कई स्कैमर ग्रुप बनाकर फर्जी सफलता की कहानियां शेयर करते हैं. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें.
- केवल उन्हीं ऐप्स से निवेश करें जो गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर पर हों.
- 2 लेयर सेफ्टी फीचर अपनाएं और कभी भी अपना ओटीपी, पासवर्ड या फिर गोपनीय जानकारी किसी से साझा ना करें.
ठगी होने के बाद क्या करें?
साइबर क्राइम विभाग ने जनता से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी ऑनलाइन जॉब या इनवेस्टमेंट ऑफर से सावधान रहें, जिसमें पूरी जानकारी और वैधता ना हो. यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है, तो वह नेशनल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकता है या शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवा सकता है.
यह भी पढ़ें: डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Vi का धमाल! लॉन्च किए चार नए प्लान, एक्स्ट्रा हाई-स्पीड डेटा के साथ मिल रहा बहुत कुछ; जानें विस्तार में

भारतीय टैबलेट मार्केट में धमाकेदार बढ़त, Q2 2025 में 20% की उछाल; एप्पल बना मार्केट लीडर

गुमराह की हद! 7.8 करोड़ गंवाने के बाद असली पुलिस पर ही महिला को हुआ शक; आप न आएं इस बड़े साजिश में
