रिटर्न के मामले में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ने सबको पीछे छोड़ा, प्रीमेच्योर एग्जिट पर भी 21 फीसदी का रिटर्न

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 12.6 फीसदी से 19 फीसदी तक का XIRR रिटर्न मिला, जिसमें ब्याज भी शामिल है. समय से पहले रिडेम्प्शन पर 19.4 फीसदी से 21 फीसदी रिटर्न मिला. साथी ही SGB ने गोल्ड ETF से बेहतर प्रदर्शन रहा. RBI द्वारा जारी ये 8 साल के बॉन्ड सोने में सुरक्षित निवेश का बेहतर विकल्प हैं.

Return on Sovereign Gold Bonds Image Credit: Canva/ Money9

Sovereign Gold Bonds Return: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bonds) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इन बॉन्ड्स ने 12.6 फीसदी से 19 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है, जिसमें ब्याज भी शामिल है. समय से पहले निकासी पर भी 19.4 से 21 फीसदी रिटर्न मिला है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सरकार की ओर से जारी ये बॉन्ड सोने में निवेश का सुरक्षित विकल्प हैं. नवंबर 2015 से शुरू हुए SGB ने 67 बार जारी किए गए हैं और इनकी अवधि 8 साल है, जिसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है.

कैसा रहा SGBs का प्रदर्शन?

SGBs ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. 12.6 फीसदी से 18.9 फीसदी तक का XIRR प्राप्त हुआ है. कुल ब्याज और अंतिम मूल्य ने इसे धन वृद्धि का बेहतरीन विकल्प बनाया है.

SGB सीरीजजारी मूल्य/इकाई (₹)फाइनल रिडिमप्शन प्राइस(₹)कुल ब्याज दिया (₹)XIRR (%)
SGBNOV232,6846,13259012.9
SGBFEB242,6006,27157213.6
SGBMAR242,9166,60164212.8
SGBAUG243,1196,93868612.6
SGBSEP243,1507,51769313.5
SGBNOV243,0077,78860114.7
SGBMAR252,9438,62458916.1
SGBMAY252,9519,48659017.6
SGBJUL252,8309,92456618.9

SGBs और गोल्ड ETFs में बेहतर कौन?

SGBs ने 12.6 फीसदी से 18.9 फीसदी XIRR रिटर्न दिया, जिसमें ब्याज शामिल है, जबकि गोल्ड ETFs का CAGR 9 फीसदी से 15 फीसदी रहा. SGBs ने बेहतर प्रदर्शन दिखाया.

यह भी पुढ़ें: डिफेंस, पेट्रोलियम, सोलर एनर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के IPO अगले हफ्ते देंगे दस्तक, GMP दे रहा 21% मुनाफे का संकेत

अर्ली रिडेम्प्शन SGBs से निवेशकों की आय

SGBs ने समय से पहले रिडेम्प्शन में 19.4 फीसदी से 21.1 फीसदी XIRR रिटर्न दिया. 5.5 से 7.5 साल की अवधि में निवेशकों को शानदार लाभ हुआ.

SGB सीरीजरिटर्न (XIRR %)अवधि (वर्ष)
SGB 2017-18 सीरीज-XIV19.47.5
SGB 2019-20 सीरीज-VIII19.45.5
SGB 2019-20 सीरीज-IX19.85.5
SGB 2018-19 सीरीज-V20.86.5
SGB 2019-20 सीरीज-II21.16.0

क्या होता है Sovereign Gold Bonds?

भारत सरकार ने भौतिक सोने के विकल्प के रूप में निवेश के लिए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत नवंबर 2015 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की शुरुआत की थी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( SGB) सरकारी बॉन्ड है जिनका मूल्य सोने के ग्राम में दर्शाया जाता है. इनकी अवधि 8 साल है, जिसमें 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है.