FASTag Annual Pass को पहले दिन मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, 1.4 लाख यूजर्स ने खरीदा, जानें एक्टिवेशन की प्रक्रिया
NHAI के FASTag Annual Pass को पहले ही दिन 1.4 लाख यूजर्स ने खरीदा. 3,000 रुपये का यह सालाना पास 1,150 टोल प्लाजा पर लागू है. इसकी वैधता एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग तक होगी. ऐसे में अगर आपने अभी तक इसे एक्टिवेट नहीं किया है तो चलिए जानते हैं पूरा तरीका.

15 अगस्त के मौके पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass लॉन्च किया और पहले दिन ही इसे यूजर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. NHAI के मुताबिक, योजना की शुरुआत के पहले दिन ही करीब 1.4 लाख FASTag यूजर्स ने सालाना पास खरीदा है. यह पास देशभर के चुनिंदा राष्ट्रीय राजमार्गों और नेशनल एक्सप्रेसवे पर करीब 1150 टोल प्लाजा पर लागू है.
कितने का है पास और कितनी वैलिडिटी
यह सालाना टोल पास 3,000 रुपये में है. इसकी वैधता या तो एक साल तक या फिर 200 टोल क्रॉसिंग, जो पहले पूरा हो. यह सुविधा केवल नॉन-कमर्शियल वाहनों यानी पर्सनल उपयोग वाली गाड़ियों के लिए है. पेमेंट करने के दो घंटे के भीतर यह पास राजमार्ग यात्रा ऐप या NHAI की वेबसाइट पर एक्टिव हो जाता है.
1,150 टोल प्लाजा पर मिल रही सुविधा
NHAI ने बताया कि देशभर के लगभग 1,150 टोल प्लाजा इस नई योजना को प्रोसेस कर रहे हैं. करीब 20,000 से 25,000 यूजर्स एक साथ राजमार्ग यात्रा ऐप का उपयोग कर रहे हैं. पास धारकों को जीरो कटौती का एसएमएस भी मिल रहा है.
यात्रियों के लिए अतिरिक्त सुविधा
योजना की सुचारू शुरुआत के लिए हर टोल प्लाजा पर अधिकारियों को तैनात किया गया है. साथ ही, 1033 नेशनल हाईवे हेल्पलाइन को चालू किया गया है और इसमें 100 से ज्यादा नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है ताकि यात्रियों की शिकायतों और सवालों का तुरंत समाधान हो सके.
कैसे एक्टिवेट होगा FASTag Annual Pass
फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट करने के लिए आपको 3,000 रुपये खर्च करने होंगे. यह पास एक साल तक वैलिड होगा. चलिए जानते हैं एक्टिवेट करने का तरीका.
- एक्टिवेशन के लिए NHAI की आधिकारिक वेबसाइट और राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप का उपयोग करना होगा.
- एक्टिवेशन की प्रक्रिया
- राजमार्गयात्रा मोबाइल ऐप पर जाएं और Annual Toll Pass टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद बुकिंग के लिए Activate बटन पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ने के लिए Get Started पर क्लिक करें.
- अब वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद पेमेंट गेटवे का विकल्प चुनें.
- पेमेंट मोड चुनकर 3,000 रुपये का भुगतान करें.
- भुगतान करने के दो घंटे के भीतर पास आपके वाहन के लिए एक्टिवेट हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन में सीजफायर नहीं, अलास्का बैठक में नहीं बनी कोई डील; जानें 3 घंटे चली ट्रंप-पुतिन बातचीत में क्या-क्या हुआ
Latest Stories

आयकर विभाग ने ITR-6 का एक्सेल फॉर्म किया जारी, जानें किन टैक्सपेयर्स के लिए है ये जरूरी

दो दिन बंद रहेगी Instant e-PAN सर्विस, जान लें वो तारीख नहीं तो होगी मुश्किल

भूल जाईये मौजूदा GST, नए कलेवर में आएंगे रेट! होंगे स्टैंडर्ड और मेरिट स्लैब; ऐसे बदलेगी आपकी लाइफ
