RVNL vs IRFC vs RailTel: 2025 की पहली तिमाही के नतीजों के बाद कौन सा रेलवे PSU स्टॉक खरीदें? चेक करें लिस्ट

साल 2025 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय शेयर बाजार में निवेशक अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं. GST सुधारों और S&P द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाने की खबरों के बाद कई लोग PSU स्टॉक्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे PSU स्टॉक्स पर ध्यान दिया जा सकता है.

आरवीएनल Image Credit: Getty image

RVNL, IRFC and RailTel: साल 2025 की पहली तिमाही (Q1) के नतीजे आ चुके हैं. भारतीय शेयर बाजार में निवेशक अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं. GST सुधारों और S&P द्वारा भारत की रेटिंग बढ़ाने की खबरों के बाद कई लोग PSU स्टॉक्स की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे PSU स्टॉक्स पर ध्यान दिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत सरकार रेलवे बुनियादी ढांचे के विस्तार पर बहुत जोर दे रही है. लेकिन, निवेशकों को केवल उन रेलवे PSU स्टॉक्स पर ध्यान देना चाहिए जो फंडामेंटली रूप से मजबूत हों. आइए इनके Q1 2025 के नतीजों और निवेश की संभावनाओं को विस्तार से जानते हैं.

RVNL, IRFC, और RailTel के Q1 नतीजे

इन तीनों रेलवे PSU की Q1 2025 की परफॉर्मेंस में काफी अंतर देखने को मिला. आइए इसे आसानी से समझते है.

IRFC (इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन)

IRFC ने इस तिमाही में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया. कंपनी का मुनाफा (PAT) 11 फीसदी बढ़कर 1,746 करोड़ रुपए हो गया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. IRFC की खासियत है कि इसका कोई NPA नहीं है, यानी कर्ज की वसूली में कोई दिक्कत नहीं. कंपनी की बुक वैल्यू 41.65 रुपए प्रति शेयर है, और इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियों 7.44 है, जो इसे मजबूत बनाता है. IRFC का बिजनेस मॉडल रेलवे को कर्ज देने पर आधारित है, जो स्थिर और कम जोखिम वाला है. अगर आप स्थिर रिटर्न चाहते हैं, तो IRFC एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.


RailTel (रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया)

रेलटेल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसकी रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 744 करोड़ रुपए हो गई, और मुनाफा (PAT) 36 फीसदी बढ़कर 66 करोड़ रुपए रहा. यह रेलवे के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है, जो भारत की डिजिटाइजेशन योजनाओं के साथ जुड़ा है. लेकिन, इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 18.6 फीसदी से घटकर 15.6 फीसदी हो गया, जो थोड़ी चिंता की बात है.


RVNL (रेल विकास निगम लिमिटेड)

RVNL का प्रदर्शन इस तिमाही में कमजोर रहा. इसका मुनाफा (PAT) 40 फीसदी गिर गया, और रेवेन्यू 4.05 फीसदी कम होकर 3,908.77 करोड़ रुपए रही.


डेटासोर्स: BSEGrowwscreener

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा