हर शेयर पर मिलेगा 110 रुपये का डिविडेंड! केवल एक दिन है आपके पास स्टॉक खरीदने का मौका; जानें डिटेल्स

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आने वाला हफ्ता बेहद खास साबित हो सकता है. एक नामी कंपनी ने ऐसा ऐलान किया है, जिसने निवेशकों की धड़कनें तेज कर दी हैं. यह फैसला न केवल ऐतिहासिक है बल्कि शेयरधारकों को बड़ा फायदा देने वाला भी साबित हो सकता है.

110 रुपये का जबरदस्त डिविडेंड Image Credit: FreePik

Dividend News: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट कंपनी (Industrial & Prudential Investment Company) ने अपने शेयरधारकों को अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने प्रति शेयर 110 रुपये यानी फेस वैल्यू 10 रुपये पर 1100 फीसदी का डिविडेंड घोषित किया है. यह कंपनी के इतिहास का सबसे हाई डिविडेंड है, जिसने निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट तय

कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में साफ किया है कि 19 अगस्त 2025 (मंगलवार) को रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट माना जाएगा. यानी जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वे 110 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड पाने के हकदार होंगे. हालांकि यह भुगतान कंपनी की 29 अगस्त को होने वाली एजीएम में मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा. AGM में मंजूरी मिलने पर कंपनी ने वादा किया है कि 30 दिनों के भीतर डिविडेंड शेयरधारकों के खाते में भेज दिया जाएगा.

कंपनी का डिविडेंड इतिहास

अगर पिछले कुछ सालों पर नजर डालें तो कंपनी लगातार निवेशकों को शानदार रिटर्न देती रही है. 2024 में 90 रुपये, 2023 में 60 रुपये और 2022 में 50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड बांटा गया था. यानी कंपनी हर साल डिविडेंड के मामले में मजबूत नजर आती रही है और इस बार उसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बीते 10 साल में कंपनी ने हर बार बेहतरीन डिविडेंड अपने निवेशकों को दिया है.

शेयर प्रदर्शन और रिटर्न

शेयर बाजार में भी इंडस्ट्रियल एंड प्रूडेंशियल इन्वेस्टमेंट ने गजब का प्रदर्शन किया है. बीते एक साल में कंपनी के शेयर ने करीब 10% का रिटर्न दिया है. वहीं, दो साल में यह रिटर्न 135% रहा. अगर लंबी अवधि देखें तो तीन साल में 328% और पांच साल में शानदार 755% का रिटर्न निवेशकों को मिला है. कंपनी का शेयर गुरुवार (14 अगस्त) को बीएसई पर 6845.05 रुपये पर बंद हुआ.

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.